ETV Bharat / briefs

बलरामपुर में योगी सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - sp chief akhilesh yadav

अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. इसी कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा का धरना प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:50 PM IST

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल राम नाईक को भी कटघरे में खड़ा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा का प्रदर्शन.
योगी सरकार की कार्यशैली के खिलाफ जताया विरोध
  • सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • वक्ताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए, भ्रष्टाचार, रेप, मर्डर और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
  • धरने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा.
  • धरना प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष डॉ. शिवप्रताप यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह यादव, उतरौला से पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उतरौला से ही पूर्व विधायक रहे अनवर महमूद, पूर्व विधायक जगराम पासवान और आदिल हुसैन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

योगी सरकार पूरी तरह से अपनी कार्यशैली में निरंकुशता धारण करके बैठी है. हम आज यहां इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि प्रदेश में जंगलराज कायम हो रहा है. प्रदेश में दिनदहाड़े राजनीतिक हत्याएं करवाई जा रही हैं. प्रदेश की बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन सबके बावजूद प्रदेश सरकार ने मौन साध रखा है.

-डॉ. शिवप्रताप यादव, सपा जिलाध्यक्ष

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल राम नाईक को भी कटघरे में खड़ा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा का प्रदर्शन.
योगी सरकार की कार्यशैली के खिलाफ जताया विरोध
  • सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • वक्ताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए, भ्रष्टाचार, रेप, मर्डर और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
  • धरने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा.
  • धरना प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष डॉ. शिवप्रताप यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह यादव, उतरौला से पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उतरौला से ही पूर्व विधायक रहे अनवर महमूद, पूर्व विधायक जगराम पासवान और आदिल हुसैन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

योगी सरकार पूरी तरह से अपनी कार्यशैली में निरंकुशता धारण करके बैठी है. हम आज यहां इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि प्रदेश में जंगलराज कायम हो रहा है. प्रदेश में दिनदहाड़े राजनीतिक हत्याएं करवाई जा रही हैं. प्रदेश की बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन सबके बावजूद प्रदेश सरकार ने मौन साध रखा है.

-डॉ. शिवप्रताप यादव, सपा जिलाध्यक्ष

Intro:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने न केवल योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बल्कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को भी कटघरे में खड़ा किया।


Body:प्रमुख विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते थे कि प्रदेश में रामराज्य लाएंगे। लेकिन यहां पर असुरराज्य आ रहा है ल। दिनदहाड़े कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रदेश में राजनीतिक हत्याएं करवाई जा रही हैं। मासूमों की अस्मिता से खिलवाड़ करके, उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। लेकिन यह निकम्मी सरकार मौन धारण करके बैठी हुई है।
समाजवादी पार्टी के बलरामपुर के जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से अपनी कार्यशैली में निरंकुशता धारण करके बैठी हुई है। हम लोग आज यहां पर सैकड़ों की संख्या में इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि प्रदेश में जंगलराज कायम हो रहा है। प्रदेश में दिनदहाड़े राजनीतिक हत्याएं करवाई जा रहे हैं, प्रदेश की बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अलीगढ़ हो या गोरखपुर हो रेप के बाद 3 से 5 साल की बच्चों की हत्या कर दी जाती है। फिर भी प्रदेश सरकार मौन बैठी हुई है। आगरा में नवनिर्वाचित बार काउंसिल अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है लेकिन प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।
उन्होंने कहा कि बीते 23 मई के बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक हत्याओं का दौर जारी है। इस दौरान तकरीबन 74 राजनीतिक हत्याएं की जा चुकी है। वही, प्रदेश में मीडिया व बौद्धिक वर्ग के लोगों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। पत्रकारों, लेखकों व कवियों से उनकी अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है। पत्रकारों को दिल्ली से बुलाकर लखनऊ गिरफ्तार कर लिया जाता है और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व केंद्र की सरकार मौन बैठी रहती है।
डॉ शिवप्रताप यादव ने कहा कि अगर जिले की समस्याओं को देखा जाए तो 3 दिन के भीतर ही 5 बच्चियों से रेप किया जा चुका है। योगी सरकार जब सत्ता में आई थी तो मुख्यमंत्री कहते थे कि अपराधियों की जगह या तो जेल में होगी या ऊपर होगी। लेकिन दिन रात बढ़ रहे अपराधियों पर अब वह मौन है। मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि वह बताएं जो भी अपराध किए जा रहे हैं। वह कौन कर रहा है? जब आप ने प्रदेश के सभी अपराधियों को जेल में भेज दिया या मौत के घाट उतार दिया है।
राज्यपाल राम नायक की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए, पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने कहा कि जब अखिलेश यादव की प्रदेश में सरकार थी। तब यदि कोई बच्चा अपनी छत से गिरकर मर जाता था, तो भी राज्यपाल मुख्यमंत्री को प्रेम पत्र लिखने लगते थे। लेकिन जब से योगी सरकार सत्ता में आई है। तब से राज्यपाल ठंडे पड़े हुए हैं। उन्हें प्रदेश में रामराज्य के अलावा कुछ भी नहीं दिख रहा है। ऐसी दोहरी नीति किसी राज्यपाल को शोभा नहीं देती।


Conclusion:समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस दौरान योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। तमाम वक्ताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए, भ्रष्टाचार, रेप, मर्डर व प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को आठ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जो राज्यपाल राम नाईक को संबोधित था।
इस सांकेतिक धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ शिवप्रताप यादव, युवाजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह यादव, उतरौला से पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उतरौला से ही पूर्व विधायक रहे अनवर महमूद, बलरामपुर सदस्य पूर्व विधायक जगराम पासवान व आदिल हुसैन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.