बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल राम नाईक को भी कटघरे में खड़ा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
- सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- वक्ताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए, भ्रष्टाचार, रेप, मर्डर और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
- धरने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा.
- धरना प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष डॉ. शिवप्रताप यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह यादव, उतरौला से पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, उतरौला से ही पूर्व विधायक रहे अनवर महमूद, पूर्व विधायक जगराम पासवान और आदिल हुसैन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
योगी सरकार पूरी तरह से अपनी कार्यशैली में निरंकुशता धारण करके बैठी है. हम आज यहां इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि प्रदेश में जंगलराज कायम हो रहा है. प्रदेश में दिनदहाड़े राजनीतिक हत्याएं करवाई जा रही हैं. प्रदेश की बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इन सबके बावजूद प्रदेश सरकार ने मौन साध रखा है.
-डॉ. शिवप्रताप यादव, सपा जिलाध्यक्ष