ETV Bharat / briefs

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

यूपी के कुशीनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम के विरोध में प्रदर्शन किया. बैलगाड़ी पर सवार होकर सपा कार्यकर्ता जिले के हाटा तहसील मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. सपा के कार्यकर्ताओं ने ऐसा ही एक प्रदर्शन यूपी के बांदा जिले में भी किया.

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:34 PM IST

सपा का प्रदर्शन
तेल के बढ़ते दाम के विरोध में सपा का प्रदर्शन

कुशीनगर: देश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कुशीनगर के हाटा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में बैलगाड़ी पर सवार होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बैलगाड़ी पर सवार होकर जताया विरोध
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को एक बड़े हुजूम के साथ हाटा तहसील कार्यालय पहुंचे. सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में बैलगाड़ी पर सवार नेताओं ने अपना प्रतीकात्मक विरोध भी दर्ज करवाया. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा. एसडीएम दिनेश कुमार तिवारी ने ज्ञापन को सरकार तक भेजने की बात कही है.

पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह बोले
सपा नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने इस मौके पर कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल का मूल्य लगातार बढ़ाया जा रहा है, जो जनता के हित में नहीं है. इस पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है और शिकायतें नहीं सुनी जा रही हैं. आज शुक्रवार को इसी संबंध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है.

बांदा में भी हुआ प्रदर्शन
बांदा में भी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के बैनर तले समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों व प्रदेश में बढ़ रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने राष्ट्रपति से यह मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश का किसान ज्यादातर खेती पर ही निर्भर है. इस समय ट्रैक्टरों से खेती का काम किया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगाई जाए.

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है. पिछले कुछ दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उससे किसान परेशान हैं. इन्होंने बताया कि हद तो यह हो गई है कि डीजल के दाम पेट्रोल से भी आगे निकल रहे हैं और ऐसे में किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारे देश में किसान ट्रैक्टर से खेती करता है और इस समय खेती का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. ऐसे में डीजल के बढ़े दामों को लेकर किसान चिंता में हैं. वहीं प्रदेश में अराजकता का माहौल है. सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं. यह सरकार गुंडों को बचाने का काम कर रही है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है.

कुशीनगर: देश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कुशीनगर के हाटा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में बैलगाड़ी पर सवार होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

बैलगाड़ी पर सवार होकर जताया विरोध
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को एक बड़े हुजूम के साथ हाटा तहसील कार्यालय पहुंचे. सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में बैलगाड़ी पर सवार नेताओं ने अपना प्रतीकात्मक विरोध भी दर्ज करवाया. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा. एसडीएम दिनेश कुमार तिवारी ने ज्ञापन को सरकार तक भेजने की बात कही है.

पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह बोले
सपा नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने इस मौके पर कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल का मूल्य लगातार बढ़ाया जा रहा है, जो जनता के हित में नहीं है. इस पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है और शिकायतें नहीं सुनी जा रही हैं. आज शुक्रवार को इसी संबंध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है.

बांदा में भी हुआ प्रदर्शन
बांदा में भी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के बैनर तले समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों व प्रदेश में बढ़ रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने राष्ट्रपति से यह मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश का किसान ज्यादातर खेती पर ही निर्भर है. इस समय ट्रैक्टरों से खेती का काम किया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर भी लगाम लगाई जाए.

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है. पिछले कुछ दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उससे किसान परेशान हैं. इन्होंने बताया कि हद तो यह हो गई है कि डीजल के दाम पेट्रोल से भी आगे निकल रहे हैं और ऐसे में किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारे देश में किसान ट्रैक्टर से खेती करता है और इस समय खेती का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. ऐसे में डीजल के बढ़े दामों को लेकर किसान चिंता में हैं. वहीं प्रदेश में अराजकता का माहौल है. सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं. यह सरकार गुंडों को बचाने का काम कर रही है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.