लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने पार्टी कार्यालय में ज्येष्ठ के बड़े मंगल के भंडारे का प्रसाद चखा. इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
सपा का भंडारा
सपा पार्टी कार्यालय के बाहर लगातार तीन मंगल से भंडारे का आयोजन करती आ रही है. ज्येष्ठ का आखिरी मंगल होने के नाते इस बार भंडारे का आयोजन भी थोड़ा बड़ा दिखाई दिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर पार्टी कार्यालय में बैठकर नेताओं के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. समाजवादी पार्टी ने उनकी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करती हुई फोटो भी मीडिया में जारी की है.
कौन-कौन रहा मौजूद
बड़े मंगल का प्रसाद ग्रहण करने के मौके पर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बलराम यादव, फरीद महफूज किदवई, मनोज पांडे, एमएलसी एसआरएस यादव, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे और मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे. पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अखिलेश यादव ने भंडारा में प्लास्टिक फाइबर के प्लेटों का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था. इसके बाद लकड़ी की प्लेट और पत्तल दोनों का इस्तेमाल किया गया. राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव और गजेंद्र सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भंडारे की शुरुआत की.