बुलंदशहर: चीन के द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ की गई कायराना हरकत के बाद भारत में चारों तरफ उबाल है. जिले में भी गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इस मौके पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सपाइयों ने चाइना की कम्पनियों को भारत में बैन करने की मांग भी की.
अनूपशहर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हामिद अली और पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी अख्तर के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. इस मौके पर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो अनलॉक-1 में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चीन के द्वारा भारतीय सेना के बहादुर जवानों के साथ की गई कायराना हरकत से गुस्से में हैं. इस मौके पर सपाइयों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया.
सपाइयों ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान मांग की कि चीन ने जो 20 जवानों के साथ कायराना हरकत की है, इस पर सरकार को कदम उठाना चाहिए. सपा नेताओं ने इस दौरान गुस्से का इजहार करते हुए मांग की है कि देश की जनता अपने 20 शहीदों की शहादत का बदला चाहती है. अब समय है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. सपाइयों ने चीन के सारे करार रद्द किये जाने की मांग भी रखी. सपा कार्यकर्ताओं ने चीनी कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग भी की. पूर्व जिलाध्यक्ष हामिद अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जूलूस कि शक्ल मे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं और चीनी सरकार का विरोध कर रहे हैं.