ETV Bharat / briefs

राबर्ट्सगंज : कांशीराम आवास कॉलोनी में फैला गंदगी का अंबार

author img

By

Published : Feb 17, 2019, 11:20 AM IST

सूबे की योगी सरकार मलिन बस्ती की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रही है तो वहीं जिला प्रशासन खानापूर्ति करते हुए जनपद के गांव समेत नगर पालिका को तेजी से ओडीएफ करने में जुटी है. लेकिन राबर्ट्सगंज नगरपालिका ऑडिट होने के बावजूद मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम आवास कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

कांशीराम आवास कॉलोनी में फैला गंदगी का अंबार

राबर्ट्सगंज : सूबे की योगी सरकार मलिन बस्ती की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रही है तो वहीं जिला प्रशासन खानापूर्ति करते हुए जनपद के गांव समेत नगर पालिका को तेजी से ओडीएफ करने में जुटी है. लेकिन राबर्ट्सगंज नगरपालिका ऑडिट होने के बावजूद मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम आवास कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां का आलम यह है कि कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सभी नालियां चोक हो गई है नालियों के निकास के लिए कोई समुचित व्यवस्था ना होने से आवास के आस-पास गड्ढों में पानी इकट्ठा हो रहा है जिसके कारण खतरनाक बीमारियां जन्म ले रही हैं . इतना ही नहीं पूरे कांशीराम आवास कॉलोनी में सूअर घूम कर गंदगी भी विखेरते नजर आते हैं.

कांशीराम आवास कॉलोनी में फैला गंदगी का अंबार
undefined


इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कांशीराम आवास तो बन गया लेकिन नालियों के पानी के निकास के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कराया गयी है जिससे आवास का पानी एक जगह इकट्ठा जमा हो जाता है. जिसमें जानलेवा मच्छर पैदा हो रहे है और पूरे आवास परिसर में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका से की गई लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सफाई के लिए कभी-कभी सफाई कर्मी आते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं.

वहीं जब इस मामले में हमारे ईटीवी संवाददाता ने कॉलोनी की गंदगी को लेकर जिले के अधिशाषी अधिकारी से बात की तो उन्होंने गंदगी की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि कांशीराम आवास या कोई भी मलिन बस्तियां हमारी प्राथमिकता में है,कांशीराम आवास के आस-पास कईं बार गन्दगी देखने को मिलती है, कांशीराम आवासीय परिसर में स्थित मल्टी स्टोरी विद्यालय में भी गंदगी की सूचना मिली थी उसकी भी साफ़ सफाई कराई जा रही है.

undefined

राबर्ट्सगंज : सूबे की योगी सरकार मलिन बस्ती की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रही है तो वहीं जिला प्रशासन खानापूर्ति करते हुए जनपद के गांव समेत नगर पालिका को तेजी से ओडीएफ करने में जुटी है. लेकिन राबर्ट्सगंज नगरपालिका ऑडिट होने के बावजूद मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम आवास कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां का आलम यह है कि कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सभी नालियां चोक हो गई है नालियों के निकास के लिए कोई समुचित व्यवस्था ना होने से आवास के आस-पास गड्ढों में पानी इकट्ठा हो रहा है जिसके कारण खतरनाक बीमारियां जन्म ले रही हैं . इतना ही नहीं पूरे कांशीराम आवास कॉलोनी में सूअर घूम कर गंदगी भी विखेरते नजर आते हैं.

कांशीराम आवास कॉलोनी में फैला गंदगी का अंबार
undefined


इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कांशीराम आवास तो बन गया लेकिन नालियों के पानी के निकास के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कराया गयी है जिससे आवास का पानी एक जगह इकट्ठा जमा हो जाता है. जिसमें जानलेवा मच्छर पैदा हो रहे है और पूरे आवास परिसर में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका से की गई लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सफाई के लिए कभी-कभी सफाई कर्मी आते हैं और खानापूर्ति करके चले जाते हैं.

वहीं जब इस मामले में हमारे ईटीवी संवाददाता ने कॉलोनी की गंदगी को लेकर जिले के अधिशाषी अधिकारी से बात की तो उन्होंने गंदगी की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि कांशीराम आवास या कोई भी मलिन बस्तियां हमारी प्राथमिकता में है,कांशीराम आवास के आस-पास कईं बार गन्दगी देखने को मिलती है, कांशीराम आवासीय परिसर में स्थित मल्टी स्टोरी विद्यालय में भी गंदगी की सूचना मिली थी उसकी भी साफ़ सफाई कराई जा रही है.

undefined
Intro:Anchor- सुबे की योगी सरकार मलिन बस्ती की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रही है तो वहीं जिला प्रशासन खानापूर्ति करते हुए जनपद के गांव समेत नगर पालिका को तेजी से ओडीएफ करने में जुटी है लेकिन रावर्टसगंज नगरपालिका ऑडियो होने के बावजूद मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट काशीराम आवास कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है ।आलम यह है कि काशीराम शहरी आवास कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सभी नालियां चोक हो गई है नालियों के निकास के लिए कोई समुचित व्यवस्था ना होने से आवास के आस-पास स्थित गड्ढे में पानी इकट्ठा हो रहा है जिसके कारण खतरनाक मलेरिया के मच्छर पैदा होकर रोगों को दावत दे रहे हैं। इतना ही नहीं पूरे काशीराम आवास कॉलोनी में सूअर घूम कर गंदगी भी विखेरते नजर आते हैं ।


Body:Vo1- राबर्टसगंज रेलवे लाइन के पास स्थिति मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा काशीराम आवास में हजारो की संख्या में रह रहे लोग गंदगी के कारण नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है।आवास के आस पास कोई सफाई ना होने से लोगो का हाल बेहाल है,लैट्रिन का पाइप फट गए है जिसके कारण सीधे मल मूत्र नालियों में बह रहे है। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि काशीराम आवास तो बन गया लेकिन नालियों के पानी के निकास के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कराया गया है जिससे आवास का पानी एक जगह इकट्ठा होकर जमा रहता है जिसमें जानलेवा मच्छर पैदा होते हैं जो बीमारियों को लगातार दावत दे रहे हैं वहीं अन्य लोगों ने बताया की काशीराम आवास के पिछले हिस्से में कभी सफाई नहीं होती है शौचालयों की स्थिति बिल्कुल ही खराब है इससे पानी पास नहीं होता है और पूरे आवास परिसर में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई सफाई के लिए कभी-कभी सफाई कर्मी आते हैं तो आगे ही सफाई करके चले जाते हैं। Byte-असलम(स्थानीय निवासी) Byts-सोनादेवी(स्थानीय)


Conclusion:Vo2-वही नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी गंदगी की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि काशीराम आवास या कोई भी मलिन बस्तियां हमारी प्राथमिकता में है,काशी राम आवास के आस पास कई बार ऐसी स्थिति हो जाती की गन्दगी देखने को मिलती है,काशीराम आवासीय परिसर में स्थित मल्टी स्टोरी विद्यालय में भी गन्दगी की सूचना मिली थी उसका साफ़ सफाई कराया जा रहा है,साप्ताहिक टीम लगाकर साफ सफाई कराया जाता है।वार्ड मेम्बर से भी सफाई कर्मियों की मांग की गई है लगातार प्रयास किया जा रहा है सफाई कराने का। Byte-पीपी गिरी(अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका सोनभद्र) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.