फ़िरोज़ाबाद: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, जिसकी बजह से शातिर बदमाश लूट की घटनाओ को अंजाम रहे है. जनपद पुलिस इस वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, क्योंकि फ़िरोज़ाबाद पुलिस सुस्त और बदमाश मस्त है. जिसकी वजह से रोजाना कहीं न कहीं लूट और चोरी की वारदात करने में सफल हो रहे है.
मामला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम खोंडखेरे के पास का है. जहाँ एक स्कूल गार्ड अपनी साइकिल से लाइसेंसी डबल बैरल बन्दूक लेकर से स्कूल ड्यूटी करने जा रहा था. तभी पीछे से आये कार सवार बदमशों ने गार्ड को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी बन्दूक लूट कर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के पेगू रोड का है, जहां ब्राइट स्कोलर स्कूल का गार्ड सुभाष चन्द्र ग्राम जायमई निवासी अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक लेकर अपनी ड्यूटी पर साइकिल से जा रहा था. जैसे ही वह ग्राम खोड़खेरे के पास पहुंचा तभी पीछे से अज्ञात वैगनआर कार में सवार लुटेरे आए और सुभाष चंद्र के हाथ पर तमंचे की बट मार कर उसकी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक जबरन लूट कर फरार हो गये.
घायल गार्ड ने घटना की जानकारी पुलिस की दी .घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे जनपद में चेकिंग शुरू करा दी. लेकिन देखने की बात ये है कि जनपद में रोजाना लूट जैसे संगीन बारदातें हो रही है.
फ़िरोज़ाबाद पुलिस लूट की घटनाओ को रोकने में क्यों नाकाम साबित हो रही है. अब तक पिछले एक महीने में हुई लूट की घटनाओ का भी अभी तक खुलाशा नहीं कर पायी है. वही इस घटना का भी पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना का अनावरण करने की अधिकारी बात कर रहे है. अब देखना होगा कि अब हुई घटनाओ का अनावरण तो फ़िरोज़ाबाद पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है. क्या इस घटना का खुलासा जल्दी कर पाती है या नहीं या और घटनाओ की तरह ही ये घटना भी ठन्डे बस्ते में डाल दी जाएगी.