लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें यात्रियों के सफर के लिए लॉकडाउन-5 में उपलब्ध करा दी गई हैं. पिछले काफी दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को निशुल्क उनकी मंजिल तक पहुंचा रहीं रोडवेज बसें एक जून से सामान्य यात्रियों के लिए संचालित होने लगी हैं. हालांकि अब यात्रियों को सफर करने के एवज में किराया चुकाना पड़ रहा है, लेकिन यात्री किराया देने से कतरा रहे हैं.
दरअसल, यात्रियों में निशुल्क यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति है, उन्हें लग रहा है कि परिवहन विभाग बिना किराया वसूले यात्रा करा रहा है. ऐसे में वे बस अड्डों पर बस पकड़ने पहुंच रहे हैं और जब किराया मांगा जा रहा है तो मुफ्त में बस चलने की बात कह कर किराया देने से कतरा रहे हैं. हालांकि अब रोडवेज प्रशासन यात्रियों को समझा रहा है कि सामान्य यात्रियों के लिए बस सेवा निशुल्क नहीं है, अब यात्रा करने के लिए किराया चुकाना होगा. बहरहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले यात्री निशुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि एक जून से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लिहाजा भारी संख्या में यात्री बस स्टेशन पहुंच रहे हैं. वहीं जानकारी के अभाव में सामान्य यात्री निशुल्क बस सेवा को लेकर असमंजस में हैं. अब रोडवेज की बसों में सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आए यात्रियों को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी.