ETV Bharat / briefs

लखीमपुर: अपनी पेंटिंग्स से सड़क सुरक्षा का संदेश दे रहे युवा - Lakhimpur

अपनी कल्पनाओं की उड़ान और अपने हुनर से लखीमपुर के युवा लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं. वह संदेश है सड़क सुरक्षा का. इस पेंटिंग में हेलमेट लगाने की बात कही जा रही है तो कोई पेंटिंग ईयर फोन लगाकर गाड़ी न चलाने का संदेश दे रही है.

लखीमपुर
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 3:34 PM IST

लखीमपुर: जिले में कुछ युवाओं ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की एक मुहिम शुरू की है. यह युवा रोज सुबह उठकर सड़कों के किनारे पेंटिंग्स बनाते हैं. यह पेंटिंग्स लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग मैसेजेस दे रही है. वहीं कुछ पेटिंग्स में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का मैसेज है तो कुछ कह रही हैं मोबाइल और ड्राइव साथ-साथ नहीं.

पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम.

शहर के डीसी रोड पर डीएम बंगले के सामने पुलिस लाइन की दीवार पर इन युवाओं ने अपने रंगों से पेंटिंग्स बना लोगों की जिंदगी बचाने की मुहिम शुरू की है. युवा रंग से शहर की वीरान पड़ी दीवारों पर लोगों को जिंदगी बचाने की संदेश भरी पेंटिंग्स बना रहे हैं.

⦁ हिंदुस्तान में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है.
⦁ खीरी जिले की बात करें तो 2015 में यहां 195 लोगों की जान गई थी.
⦁ 2017 में हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ढाई सौ के ऊपर पहुंच गई.

शहर के युवा चित्रकारों की इस पहल में शहर के बड़े चित्रकार सलीम खान का भी हाथ है. पेंटिंग्स के जरिए लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने की इस पहल के पीछे शहर के समाजसेवी और स्कूल संचालक विशाल सेठ का भी सहयोग है. सलीम कहते हैं 30 पेंटिंग बनाने का लक्ष्य है और हर पेंटिंग एक अलग संदेश देती है, क्योंकि हर एक इंसान की जान कीमती है. इस मुहिम को खीरी के एआरटीओ पीके सिंह भी सहयोग दे रहे हैं. पीके सिंह कहते हैं कि इस स्थान को आगे चलकर सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने का भी योजना है. इसको आर्ट गैलरी के रूप में भी बढ़ावा दिया जाएगा.

लखीमपुर: जिले में कुछ युवाओं ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की एक मुहिम शुरू की है. यह युवा रोज सुबह उठकर सड़कों के किनारे पेंटिंग्स बनाते हैं. यह पेंटिंग्स लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग मैसेजेस दे रही है. वहीं कुछ पेटिंग्स में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का मैसेज है तो कुछ कह रही हैं मोबाइल और ड्राइव साथ-साथ नहीं.

पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम.

शहर के डीसी रोड पर डीएम बंगले के सामने पुलिस लाइन की दीवार पर इन युवाओं ने अपने रंगों से पेंटिंग्स बना लोगों की जिंदगी बचाने की मुहिम शुरू की है. युवा रंग से शहर की वीरान पड़ी दीवारों पर लोगों को जिंदगी बचाने की संदेश भरी पेंटिंग्स बना रहे हैं.

⦁ हिंदुस्तान में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है.
⦁ खीरी जिले की बात करें तो 2015 में यहां 195 लोगों की जान गई थी.
⦁ 2017 में हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ढाई सौ के ऊपर पहुंच गई.

शहर के युवा चित्रकारों की इस पहल में शहर के बड़े चित्रकार सलीम खान का भी हाथ है. पेंटिंग्स के जरिए लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने की इस पहल के पीछे शहर के समाजसेवी और स्कूल संचालक विशाल सेठ का भी सहयोग है. सलीम कहते हैं 30 पेंटिंग बनाने का लक्ष्य है और हर पेंटिंग एक अलग संदेश देती है, क्योंकि हर एक इंसान की जान कीमती है. इस मुहिम को खीरी के एआरटीओ पीके सिंह भी सहयोग दे रहे हैं. पीके सिंह कहते हैं कि इस स्थान को आगे चलकर सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने का भी योजना है. इसको आर्ट गैलरी के रूप में भी बढ़ावा दिया जाएगा.

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में कुछ युवाओं ने अपनी पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक करने की एक मुहिम शुरू की है यह युवा रोज सुबह उठकर सड़कों के किनारे पेंटिंग्स बनाते हैं यह पेंटिंग्स लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग मैसेजेस देती हैं।
तबस्सुम और उनके साथी सुमैया खातून,जैनब फातिमा,तुषार तिवारी सलीम सर के साथ रोज ही कूची और ब्रश लेकर इस सड़क पर आ जाते हैं। यह सड़क लखीमपुर की ठंडी सड़क बोली जाती है,डीसी रोड। इसी रोड पर कलेक्टर का बंगला भी है और ज्यादातर बड़े अफसरों के ऑफिस भी। उसी बंगले के सामने वाली पुलिस लाइन की दीवार पर यह युवा अपनी पेंटिंग्स के रंग इन वीरान पड़ी दीवारों पर भरने लगते हैं।
अपनी कल्पनाओं की उड़ान और अपने हुनर से यह युवा लोगों को एक संदेश देना चाहते हैं। वह संदेश है सड़क सुरक्षा का संदेश। बात छोटी है पर काम की है। तबस्सुम अपनी पेंटिंग दिखाते हुए कहती हैं। मैं जो यह पेंटिंग बना रही हूं इसका संदेश है कि एक स्कूटर सवार हेलमेट लगाया है और सड़क पर एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। हेलमेट पहने युवक लोगों को यही संदेश दे रहा है कि अगर इसने हेलमेट लगाया होता तो शायद इसकी जान बच जाती।


Body:शहर के युवा अपनी अपनी कूची और रंग से इन वीरान पड़ी दीवारों पर लोगों को जिंदगी बचाने के संदेश भरी पेंटिंग्स बना रहे हैं। किसी पेंटिंग में हेलमेट लगाने की बात कही जा रही है कोई पेंटिंग कह रही है कि ईयर फोन लगाकर गाड़ी न चलाएं कुछ में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का मैसेज है तो कुछ कह रही हैं मोबाइल और ड्राइव साथ साथ नहीं।
हिंदुस्तान में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है। खीरी जिले की बात करें तो 2015 में यहां 195 लोगों की जान गई थी। 2016 में 217 लोगों की। 2017 में हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ढाई सौ के ऊपर पहुंच गई। 2019 आते-आते यह संख्या तीन सौ प्लस हो गई है।
पेंटिंग बना रही सुमैया खातून कहती हैं गाड़ी चलाते समय अपनी जान को ही सेफ रख कर नहीं चलना चाहिए दूसरों की जान भी कीमती होती है। खासकर पैदल चलने वाले और साइकिल पर चलने वालों की।
शहर के युवा चित्रकारों की इस पहल में शहर के बड़े चित्रकार सलीम खान का भी हाथ है। पेंटिंग्स के जरिए लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने की इस पहल के पीछे शहर के समाजसेवी और स्कूल संचालक विशाल सेठ का भी सहयोग है। सलीम कहते हैं,30 पेंटिंग बनाने का लक्ष्य है और हर पेंटिंग एक अलग संदेश देती है। क्योंकि हर एक इंसान की जान कीमती है।


Conclusion:शहर के डीसी रोड पर डीएम बंगले के सामने पुलिस लाइन की दीवार पर इन युवाओं ने अपने रंगों से पेंटिंग्स बना लोगों की जिंदगी बचाने की जो एक मुहिम शुरू की है। उस मुहिम को खीरी के एआरटीओ पीके सिंह भी सहयोग दे रहे हैं। श्री सिंह कहते हैं की इस स्थान को आगे चलकर सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित करने का भी योजना है। इसको आर्ट गैलरी के रूप में भी बढ़ावा दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा का संदेश देती इन पेंटिंग्स के जरिए एक संदेश देने की कोशिश है। जो रँग लाती दिख रही है। जिससे युवा यहां पर आएं जुटें और इन पेंटिंग्स के जरिए सड़क यातायात के नियमों को अपनी जिंदगी में अमल में लाएं। लोग सुरक्षित रहें। सेफ ड्राइव करें।
बाइट-1-तबस्सुम बानो(युवा पेंटर)
बाइट-2-सुमैय्या खातून(पेंटर)
बाइट-3-सलीम खान(वरिष्ठ पेंटर)
बाइट- पीके सिंह(एआरटीओ प्रवर्तन खीरी)
पीटीसी
--------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.