सहारनपुर: थाना फतेहपुर के मुजफ्फराबाद में जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डायल 100 की एक गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसा बड़ा भी हो सकता था लेकिन गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक खनन सामग्री से भरा हुआ था. जो कि तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सामने खड़ी पीआरवी 0974 में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर
- मुजफ्फराबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डायल 100 की एक गाड़ी को टक्कर मार दी.
- ट्रक खनन सामग्री से भरा हुआ था जो कि तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया.
- हादसे में ट्रक की टक्कर के बाद पुलिस डायल 100 की गाड़ी को भारी भरकम नुकसान हुआ है.
- गनीमत यह है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है