संतकबीर नगर : लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी संतकबीर नगर पहुंचीं. आपको बता दें कि संतकबीर नगर में भाजपा जिला इकाई की ओर से विजय संकल्प प्रचार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश का विकास इतने सालों में नहीं हुआ, जितना प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा के डर से भष्ट्राचार और गुंडे एक हुए हैं. दुनिया के सभी देशों में मोदी की वजह से भारत का सम्मान बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि देश में 5 साल बनाम 50 साल और प्रदेश में 2 साल बनाम 20 साल के विकास पर फैसला होगा. देश में बीजेपी की सरकार आने के बाद टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. युवाओं को सशक्त किया गया है. वहीं संतकबीर नगर लोकसभा सीट से अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने पर उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष, विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.