ETV Bharat / briefs

लखनऊ: 461 इंजीनियरों की भर्ती करेगा आवास विकास परिषद - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में आवास विकास परिषद 461 इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. अवर अभियंताओं के 384 और सहायक अभियंताओं के 77 पदों पर भर्तियां होंगी. शासन और बोर्ड ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद आवास आयुक्त अजय चौहान की तरफ से इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है.

आवास विकास परिषद लखनऊ.
आवास विकास परिषद लखनऊ.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 10:35 PM IST

लखनऊ: अगर आपके पास इंजीनियर की डिग्री है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. आवास विकास परिषद 461 इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. अवर अभियंताओं के 384 और सहायक अभियंताओं के 77 पदों पर भर्तियां होंगी. 5 अक्टूबर को बाई सरकुलेशन बोर्ड से जो प्रस्ताव पास हुए, उसमें सहायक अभियंताओं की भर्ती को भी मंजूरी दी गई है.

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 234 अवर अभियंताओं की भर्ती का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. 150 और अवर अभियंताओं की भर्ती का प्रस्ताव भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसी महीने भेजा जाना है, जबकि सहायक अभियंताओं के 77 पदों की भर्ती लोक सेवा आयोग से कराई जाएगी. इसका प्रस्ताव भी लोक सेवा आयोग को इसी महीने दिया जाएगा. अवर अभियंताओं की भर्ती करीब 18 वर्ष बाद होने जा रही है, जबकि सहायक अभियंताओं की 7 वर्ष बाद होगी. पूर्व में करीब दो वर्ष पहले सहायक अभियंताओं की भर्ती आईआईटी कानपुर से कराने की तैयारी की गई थी. इसके लिए कानपुर आईआईटी से प्रस्ताव भी मांगा गया था. उसने भर्ती की सहमति भी दे दी थी, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है. शासन और बोर्ड ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद आवास आयुक्त अजय चौहान की तरफ से इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है.

आवास विकास में सहायक और अवर अभियंता के कुल पद 783 हैं. इनमें से 461 पद खाली हैं. एई के जहां कुल 187 पद हैं, वहीं वर्तमान में कुल 110 ही कार्यरत हैं. 77 पदों के लिए भर्ती होनी है. जेई के कुल पद 596 हैं, मौजूदा समय में 212 कार्यरत हैं. खाली पदों के न भरे जाने से आवास विकास की विभिन्न योजनाओं में काम प्रभावित हो रहा है. कई बार आउटसोर्सिंग से भी इंजीनियर रखे जाने पर प्रस्ताव बनाया गया, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो सका. अधिकारियों का तर्क है कि खाली पदों के भरे जाने से काम की रफ्तार बढ़ेगी.

लखनऊ: अगर आपके पास इंजीनियर की डिग्री है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. आवास विकास परिषद 461 इंजीनियरों की भर्ती करने जा रहा है. अवर अभियंताओं के 384 और सहायक अभियंताओं के 77 पदों पर भर्तियां होंगी. 5 अक्टूबर को बाई सरकुलेशन बोर्ड से जो प्रस्ताव पास हुए, उसमें सहायक अभियंताओं की भर्ती को भी मंजूरी दी गई है.

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 234 अवर अभियंताओं की भर्ती का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. 150 और अवर अभियंताओं की भर्ती का प्रस्ताव भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसी महीने भेजा जाना है, जबकि सहायक अभियंताओं के 77 पदों की भर्ती लोक सेवा आयोग से कराई जाएगी. इसका प्रस्ताव भी लोक सेवा आयोग को इसी महीने दिया जाएगा. अवर अभियंताओं की भर्ती करीब 18 वर्ष बाद होने जा रही है, जबकि सहायक अभियंताओं की 7 वर्ष बाद होगी. पूर्व में करीब दो वर्ष पहले सहायक अभियंताओं की भर्ती आईआईटी कानपुर से कराने की तैयारी की गई थी. इसके लिए कानपुर आईआईटी से प्रस्ताव भी मांगा गया था. उसने भर्ती की सहमति भी दे दी थी, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है. शासन और बोर्ड ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद आवास आयुक्त अजय चौहान की तरफ से इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है.

आवास विकास में सहायक और अवर अभियंता के कुल पद 783 हैं. इनमें से 461 पद खाली हैं. एई के जहां कुल 187 पद हैं, वहीं वर्तमान में कुल 110 ही कार्यरत हैं. 77 पदों के लिए भर्ती होनी है. जेई के कुल पद 596 हैं, मौजूदा समय में 212 कार्यरत हैं. खाली पदों के न भरे जाने से आवास विकास की विभिन्न योजनाओं में काम प्रभावित हो रहा है. कई बार आउटसोर्सिंग से भी इंजीनियर रखे जाने पर प्रस्ताव बनाया गया, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो सका. अधिकारियों का तर्क है कि खाली पदों के भरे जाने से काम की रफ्तार बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.