मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र स्थित पिलखुनी गांव में मूक-बधिर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां गांव के ही युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. वहीं जिस वक्त महिला के घर पर कोई मौजूद नहीं था, युवक ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- राया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पिलखुनी में मूक-बधिर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- जहां घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए थाने ले आई.
- वहीं दुष्कर्म का आरोप गांव के पड़ोसी युवक पर लगा है. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
गांव पिलखुनी निवासी विवाहिता के साथ दुष्कर्म हुआ है .जिसकी तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी .वहीं पीड़ित महिला के परिजनों का कहना था कि पड़ोसी युवक ने दोपहर 2 से 3 के बीच में इस घटना को अंजाम दिया है, जिस वक्त घर पर कोई नहीं था. महिला मूकबधिर है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.