ETV Bharat / briefs

रामपुर: एसपी शिवहरी मीणा का पुलिसिंग सतर्कता परीक्षण, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - sp shivhari meena

एसपी शिवहरी मीणा ने शहर में मॉडल पुलिसिंग को परखने के लिये औचक आग लगने की घटना को प्रसारित करवाया. इस रैपिड रिहर्सल के दौरान जहां एक ओर चुस्त-दुरुस्त पाये गये पुलिसकर्मियों को शाबासी के साथ-साथ नगद पुरस्कार दिया गया तो वहीं लापरवाही बरतने के कारण भोट-थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया.

एसपी शिवहरी मीणा.
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 2:47 PM IST

रामपुर: लोगों के जहन में अक्सर यह बात कौंधतीरहती है किपुलिस अपराधिक वारदातकेबाद ही मौके पर पहुंचती है. यही कारण है किपुलिस केआला अधिकारी विभागीयमातहतों की पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते रहते है.कुछ इस तरह का ही एक नजारा रामपुर में देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भी मातहतों की पुलिसिंग का इम्तहान लिया.इस रैपिड राउंडमें कई पुलिसकर्मी सफल हुए तो वहीं थाना भोट के इंस्पेक्टर लापरवाही की भेंट चढ़ गये.

रामपुर में पुलिसिंग सतर्कता परीक्षण के दौरान एसपी शिवहरी मीणा.

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा अक्सर पुलिसमातहतों केपुलिसिंग काटेस्ट लेते रहते हैं.कई मौकों पर कप्तान मध्य रात्रि में क्षेत्र दूर-दराज के थानों और चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण करके सबको चौका देते है. ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरानपुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मध्य रात्रि में जनपद के भोट थाना क्षेत्र की बैंक पर एक घटना हो जाने का मैसेज पास करवाया.मैसेज पास होने के बाद फायर ब्रिगेड, डायल 100 तो समय पर पहुंच गई लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित भोट थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी.लापरवाही बरतने के कारण भोट-थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव सेलाईन हाजिर कर दिया गया वहींचुस्त-दुरूस्त पाये गये पुलिसकर्मियों को शाबासी के साथ-साथ नगद पुरस्कार दिया गया.

रामपुर: लोगों के जहन में अक्सर यह बात कौंधतीरहती है किपुलिस अपराधिक वारदातकेबाद ही मौके पर पहुंचती है. यही कारण है किपुलिस केआला अधिकारी विभागीयमातहतों की पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते रहते है.कुछ इस तरह का ही एक नजारा रामपुर में देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भी मातहतों की पुलिसिंग का इम्तहान लिया.इस रैपिड राउंडमें कई पुलिसकर्मी सफल हुए तो वहीं थाना भोट के इंस्पेक्टर लापरवाही की भेंट चढ़ गये.

रामपुर में पुलिसिंग सतर्कता परीक्षण के दौरान एसपी शिवहरी मीणा.

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा अक्सर पुलिसमातहतों केपुलिसिंग काटेस्ट लेते रहते हैं.कई मौकों पर कप्तान मध्य रात्रि में क्षेत्र दूर-दराज के थानों और चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण करके सबको चौका देते है. ऐसे ही एक निरीक्षण के दौरानपुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मध्य रात्रि में जनपद के भोट थाना क्षेत्र की बैंक पर एक घटना हो जाने का मैसेज पास करवाया.मैसेज पास होने के बाद फायर ब्रिगेड, डायल 100 तो समय पर पहुंच गई लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित भोट थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी.लापरवाही बरतने के कारण भोट-थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव सेलाईन हाजिर कर दिया गया वहींचुस्त-दुरूस्त पाये गये पुलिसकर्मियों को शाबासी के साथ-साथ नगद पुरस्कार दिया गया.

Rampur up 
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181 
स्लग एक्सीडेंट की फ़र्ज़ी ख़बर से एसपी ने चेक की पुलिस की ड्यूटी
 

एंकर: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधिक वारदात हो जाने के काफी देर बाद ही मौके पर पहुंचती है यह सवाल अक्सर लोगो के जहन मे बना रहता है ।यही कारण है के पुलिस के कुछ आला अधिकारी मातहतो की पुलिसिंग का टेस्ट लेने के लिए तरह तरह के प्रयोग करते रहते है । कुछ इस तरह का ही एक नजारा रामपुर मे देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भी मातहतो की पुलिसिंग का इम्तिहान लिया हालांकि कि उनके इस टेस्ट मे कई पुलिसकर्मी सफल हुए तो वही थाना भोट के इंस्पेक्टर लापरवाही की भेट चढ गये ।

विओ-1: पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा अक्सर अपने मातहतो की पुलिसिंग का समय समय पर टेस्ट लेते रहते है । कप्तान मध्य रात्रि मे क्षेत्र मे घूम घूम कर जहां दूर दराज के थानो और चेकपोस्टो का औचक निरीक्षण करके सबको चौका देते है तो वही डयूटी पर सतर्क मिलने वाले पुलिसकर्मियो को नकद पुरस्कार से सम्मानित करते है ।

विओ-2: पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मध्य रात्रि मे जनपद के भोट थाना क्षेत्र की बैंक पर एक घटना हो जाने का मैसेज पास करवाया । मैसेज पास होने के बाद फायर ब्रिगेड, डायल 100 तो समय पर पहुंच गई लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर पर स्थित भोट थाना पुलिस मौके पर नही पहुंच सकी । इस बात पर कप्तान ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया तो वही उन्होंने डयूटी पर सतर्क रहने वाले दो पुलिस कर्मियो को नकद इनाम भी दिया ।

विओ-3: पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के मुताबिक एडीजी के निर्देशन पर जनपद मे जगह जगह पुलिस कर्मियो की डयूटी की सतर्कता चेक की गई । इस दौरान फायर ब्रिगेड और डायल 100 कर्मियो से अच्छा रेसपोंस मिला जबकि भोट थाना प्रभारी इसमे नाकाम साबित हुए । जिसके बाद उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया है ।
बाइट शिव हरि मीना एसपी
विसुअल 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.