बलरामपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तुलसीपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दद्दन मिश्रा के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती के पास न तो अब जनाधार बचा है और न ही उनके पास राज्यसभा और लोकसभा में कोई सीट, फिर भी वह अगर प्रधानमंत्री की कुर्सी का ख्वाब देख रही है तो देखने दीजिए.
राम विलास पासवान ने कहा कि
- उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने दलितों को आरक्षण नहीं दिया है.
- इस मौके पर जनता सरकार में मंडल कमीशन के लागू होने का हवाला देते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि जो लोग दलितों के हितैषी होने का दावा कर रहे हैं. उन्हीं लोगों ने 1980 में आई मंडल कमीशन सिफारिशों को लागू होने से रोक रखा था, लेकिन जब केंद्र में वीपी सिंह की सरकार बनी और मैं मंत्री था, तब हमने मंडल कमीशन को लागू करवाने का काम किया.
- इस दौरान उन्होंने भाजपा को दलित हितैषी बताते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से दलितों का सम्मान करती आई है इसी क्रम में उसने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया है.
- जनसभा के अंत में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती पर चुटकी लेते हुए कहा कि मायावती के पास न तो अब जनाधार बचा है और न ही उनके पास राज्यसभा और लोकसभा में कोई सीट फिर भी वह अगर प्रधानमंत्री की कुर्सी का ख्वाब देख रही है तो देखने दो.