आगरा: आगरा-उत्तरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है.यह सीट कुछ समय पहले बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन से खाली हुई थी. रविवार को इस सीट पर वोट डाले गए. यहां बीजेपी ने पुरुषोत्तम खंडेलवाल को प्रत्याशी घोषित किया है तो कांग्रेस ने रणवीर शर्मा पर भरोसा जताया है.
एससी-एसटी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया रविवार को खंदारी स्थित होम साइंस इंस्टीट्यूट के बूथ नंबर 202 पर मतदान करने पत्नी के साथ पहुंचे. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद राम शंकर कठेरिया ने मीडिया से रूबरू होने पर दावा किया कि भाजपा जीतेगी और पीएम मोदी फिर से फ्रधानमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को लगता है कि कोई और ही प्रधानमंत्री न बन जाए. इसलिए नायडू स्वयं ही पहल करने लगे हैं.
मीडिया से बात करते हुए आगरा सासंद रामशंकर कठेरिया ने कहा
- लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 70 सीटें मिल रही हैं.
- भारी बहुमत से एक बार फिर मोदी की सरकार बनेगी.
- प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुफा में ध्यान करने पर नौटंकी करने की बात पर जवाब पर जवाब में कहा कि हारने वाले लोग इस तरह से बोलते हैं.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर हार की बौखलाहट में बयान देते फिर रहे हैं.
- चंद्रबाबू नायडू की अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी से मुलाकात के जबाव में कठेरिया ने कहा कि वो कसरत कर रहे हैं.
- ऐसी कसरत नहीं करेंगे तो उनकी वैल्यू कम हो जाएगी.
- प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू अपने आप को देख रहे हैं. इसलिए वह लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वह अगुवाई कर रहे हैं.
- 23 मई के बाद गठबंधन और कांग्रेस को मैदान छोड़कर भागना होगा.
- एक बार फिर भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
- पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर जवाब में कठेरिया ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर को ध्वस्त करके रख दिया है.
- एक तरह से कहा जाए तो वह लोकतंत्र की मर्यादा को पूरी तरह खत्म करने पर आमादा है.
- जिस तरह से वह अपनी सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही हैं.
- मुझे लगता है ऐसा पहले किसी ने नहीं किया है.