आगरा: मिशन 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने आगरा में बड़ा फेरबदल किया है. सपा ने आगरा जिले में पिछड़ा समाज पर दांव लगाते हुए रामगोपाल बघेल को सपा का जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं महानगर अध्यक्ष एक बार फिर वाजिद निसार ही रहेंगे.
समाजवादी पार्टी प्रदेश में मिशन 2022 को लेकर जिला स्तरीय संगठन मजबूत कर रही है, जिससे 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा सत्ता में वापसी करे. पार्टी युवा जोश और जातिगत समीकरण के आधार पर कार्यकारिणी गठित कर रही है.
सपा ने आगरा में रामगोपाल बघेल को जिलाध्यक्ष बनाया है, क्योंकि जिले में 3.5 लाख बघेल समाज का वोट बैंक है. आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की बघेल समाज में अच्छी पैठ है. इसलिए समाजवादी पार्टी ने भी बघेल समाज को साधने के लिए रामगोपाल को जिलाध्यक्ष बनाया है. पार्टी को यादव समाज का साथ पहले से मिला हुआ है. ठाकुर और अन्य समाज के लोग भी पार्टी से जुड़ाव रखते हैं. ऐसे में बघेल समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए रामगोपाल बघेल को जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
शिवराज महामंत्री बने
समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर वाजिद निसार पर विश्वास जताया और महानगर अध्यक्ष फिर उन्हें बनाया है. इसके साथ ही आगरा में सपा के महामंत्री पद की जिम्मेदारी शिवराम यादव को दी है.