लखनऊ: राजनाथ सिंह मंगलवार को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास के आवास पर पहुंचे. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली से भी उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे.
चुनाव के मद्देनजर सभी से अपील है कि वह वोट देने जरूर जाए. किसको वोट देना है यह लोकतंत्र में सबका खुद का हक है. लिहाजा किसी भी पार्टी या उम्मीदवार के लिए हम कोई एलान नहीं कर रहे हैं.
मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, धर्मगुरु
गौरतलब है कि यूपी की कई सीटों समेत राजधानी लखनऊ की हाईप्रोफाइल सीट पर भी मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका में रहते हैं. इसके चलते यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. जहां एक ओर कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम और गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने लखनऊ के कई धर्मगुरुओं से उनके आवास पर मुलाकात की, वहीं अब राजनाथ सिंह भी पूरा जोर लगा रहे हैं.