ETV Bharat / briefs

'चौकीदार प्योर है,उसका आना श्योर है' : राजनाथ सिंह - home minister rajnath singh

लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे दिन लद गये जब भारत को कमजोर समझा जाता था. मसूद अजहर को अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने में सफलता मिली है. कश्मीर के अलगाववादियों को बहुत अवसर दिया गया. अब उनकी नहीं चलने पाएगी. राजनाथ सिंह ने 'चौकीदार प्योर है, उसका आना श्योर है' का नारा भी लगाया.

लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह की राजाजीपुरम में चुनावी सभा आयोजित हुई.
author img

By

Published : May 3, 2019, 3:48 AM IST

लखनऊ: देश के गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह की राजाजीपुरम में चुनावी सभा आयोजित हुई. जनसभा के दौरान जहां राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही मुखिया राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने 5 साल की मोदी सरकार के जमकर कसीदे पढ़े और जनता से एक बार फिर लखनऊ से सांसद बनाने की अपील की.

गुरुवार को राजाजीपुरम के ई-ब्लाक चौराहे पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र द्रोहियों के खिलाफ बने कानून को समाप्त करना चाहती है लेकिन हम ऐसा सख्त कानून लायेंगे जिसको याद करते ही देशद्रोहियों की रूह कांप उठेगी. बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा ऑपरेशन हुआ है. राजनाथ सिंह ने कि हम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गये हैं. कांग्रेस की न्याय योजना को आंख में धूल झोंकने वाली करार दिया.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही मुखिया राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया और जनता से अटल के सपनों को साकार करने के लिए राजनाथ को संसद भेजने की गुजारिश की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चौकीदार चोर है' कहते हैं और हम कहते हैं कि 'चौकीदार प्योर है, उसका आना श्योर है'.

राजाजीपुरम में चुनावी सभा में मौजूद उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने से आज 56 इंच का सीना पूरी दुनिया ने देख लिया है. उन्होंने कहा कि चीन जैसी महाशक्ति को भी पाकिस्तान का साथ छोडकर पीएम मोदी के सामने झुकना पडा है. प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों व निर्णयों पर सवाल उठाने वालों को आज जवाब मिल गया है. पूरी दुनिया में मोदी का डंका बज रहा आज मोदी के निर्णायक और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. आतंक से वही निजात दिला सकते हैं. उन्होंने महागठबंधन पर धर्म और जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.


इस जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आना था. शाम सात बजे मुख्यमंत्री को यहां पहुंचना था, लेकिन मंच पर आते ही राजनाथ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 9:30 बजे आएंगे. इस बीच कई गण्यमान्य अतिथियों के साथ विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भाषण हो गया, लेकिन सीएम नहीं आए. आखिरकार 9:30 बजे सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया जिसके बाद योगी को सुनने के लिए जमा हुई भारी भीड़ मायूस होकर घर लौट गई.

लखनऊ: देश के गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह की राजाजीपुरम में चुनावी सभा आयोजित हुई. जनसभा के दौरान जहां राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही मुखिया राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने 5 साल की मोदी सरकार के जमकर कसीदे पढ़े और जनता से एक बार फिर लखनऊ से सांसद बनाने की अपील की.

गुरुवार को राजाजीपुरम के ई-ब्लाक चौराहे पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र द्रोहियों के खिलाफ बने कानून को समाप्त करना चाहती है लेकिन हम ऐसा सख्त कानून लायेंगे जिसको याद करते ही देशद्रोहियों की रूह कांप उठेगी. बालाकोट में आतंकवाद के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा ऑपरेशन हुआ है. राजनाथ सिंह ने कि हम विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गये हैं. कांग्रेस की न्याय योजना को आंख में धूल झोंकने वाली करार दिया.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही मुखिया राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया और जनता से अटल के सपनों को साकार करने के लिए राजनाथ को संसद भेजने की गुजारिश की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चौकीदार चोर है' कहते हैं और हम कहते हैं कि 'चौकीदार प्योर है, उसका आना श्योर है'.

राजाजीपुरम में चुनावी सभा में मौजूद उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने से आज 56 इंच का सीना पूरी दुनिया ने देख लिया है. उन्होंने कहा कि चीन जैसी महाशक्ति को भी पाकिस्तान का साथ छोडकर पीएम मोदी के सामने झुकना पडा है. प्रधानमंत्री के विदेशी दौरों व निर्णयों पर सवाल उठाने वालों को आज जवाब मिल गया है. पूरी दुनिया में मोदी का डंका बज रहा आज मोदी के निर्णायक और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. आतंक से वही निजात दिला सकते हैं. उन्होंने महागठबंधन पर धर्म और जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.


इस जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आना था. शाम सात बजे मुख्यमंत्री को यहां पहुंचना था, लेकिन मंच पर आते ही राजनाथ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 9:30 बजे आएंगे. इस बीच कई गण्यमान्य अतिथियों के साथ विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भाषण हो गया, लेकिन सीएम नहीं आए. आखिरकार 9:30 बजे सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया जिसके बाद योगी को सुनने के लिए जमा हुई भारी भीड़ मायूस होकर घर लौट गई.

Intro:ग्रहमंत्री राजनाथ की सभा में नहीं आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राह निहारती रही जनता

लखनऊ। देश के गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह की राजाजीपुरम में चुनावी सभा आयोजित हुई। इस जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आना था। शाम सात बजे मुख्यमंत्री को यहां पहुंचना था, लेकिन मंच पर आते ही राजनाथ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 9:30 बजे आएंगे। इस बीच कई गण्यमान्य अतिथियों के साथ विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भाषण हो गया, लेकिन सीएम नहीं आए। आखिरकार 9:30 बजे सीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया जिसके बाद योगी को सुनने के लिए जमा हुई भारी भीड़ मायूस होकर घर लौट गई। जनसभा के दौरान जहां राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही मुखिया राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा, वहीं उन्होंने 5 साल की मोदी सरकार के जमकर कसीदे पढ़े और जनता से एक बार फिर लखनऊ से सांसद बनाने की अपील की।


Body:लखनऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने जनसभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया और उनके कामों पर जनता से वोट मांगा। इसके अलावा सांसद के रूप में राजनाथ सिंह ने लखनऊ में जो तमाम कार्य कराए उसके लिए भी जनता से समर्थन की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए उन्होंने पुलों का जाल बिछाया। कई किलोमीटर चौड़ी सड़क बनवाई। हमारी सरकार ने करोड़ों उज्जवला कनेक्शन दिए और करोड़ों लोगों को मकान के साथ ही शौचालय उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि अबकी बार हमारी सरकार बनेगी तो हम व्यापारियों के हित के बारे में सोच रहे हैं। एक व्यापार कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा जिसमें व्यापारियों की समस्या का समाधान तत्काल कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर माह दुकानदारों से 50 से ₹60 लिए जाएंगे इसके एवज में उन्हें 60 साल की आयु होने के बाद हर माह ₹3000 की पेंशन देने का भी सरकार का प्लान है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया और जनता से अटल के सपनों को साकार करने के लिए राजनाथ को संसद भेजने की गुजारिश की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर है कहते हैं और हम कहते हैं कि चौकीदार प्योर है उसका आना स्योर है। जैसे ही राजनाथ ने चौकीदार प्योर है उसका आना स्योर है कहा वैसे ही जनता से आवाज आई राहुल गांधी चोर है।


Conclusion:राजनाथ से कांगेस पर इस बात के लिए भी निशाना साधा कि एक पार्टी है जो जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35(ए)हटाने का विरोध करती है हमें राष्ट्र दोही बताती है। हम जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 (ए)से समाप्त करके रहेंगे, चाहे कुछ भी हो। इसके अलावा उन्होंने इशारों इशारों में महबूबा मुफ्ती पर भी निशाना साधा और कहा कि मांग हो रही है कि देश में 2 प्रधानमंत्री होने चाहिए ऐसा किसी कीमत पर हम संभव नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रधानमंत्री इतना सशक्त है कि पहले चीन और अमेरिका पाकिस्तान की तरफ खड़े हो जाते थे हमें धमकाते थे लेकिन अब कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता है। अजहर मसूद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करवा कर ही हमने दम लिया है और उसी चीन ने हमारा समर्थन किया है। उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि राजनाथ सिंह ऐसे नेता हैं जब बोलते हैं तो उनके मुंह से फूल झड़ते हैं। लखनऊ को ऐसे सांसद की फिर जरूरत है। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। जनसभा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 5 साल के अच्छे काम गिनाए, वहीं योगी सरकार के 2 सालों के कार्यकाल की कामयाबी भी जनता से साझा की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.