ETV Bharat / briefs

इन कारणों से जनसभा नहीं संबोधित कर पाये राज बब्बर, मायूस होकर लौटे समर्थक - barabanki tanuj punia

बाराबंकी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पहुंचने वाले थे लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने के कारण वह जनसभा को संबोधित नहीं कर सके.

तनुज पुनिया
author img

By

Published : May 1, 2019, 8:39 AM IST

बाराबंकी: जिले के सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर पहुंचे. धूल ज्यादा होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका. जिसके कारण वहां उन्हें देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

धूल ज्यादा होने के कारण नहीं उतर सका राज बब्बर का हेलीकॉप्टर.


जनसभा में शामिल नहीं हो पाये राज बब्बर-

  • तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे राज बब्बर.
  • कांग्रेस राज्यसभा सदस्य पी.एल पुनिया के बेटे हैं तनुज पुनिया.
  • धूल होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं हो पाया लैंड.
  • दो बार की कोशिशों के बाद भी नहीं हुआ लैंड.
  • राज बब्बर को देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूष होकर पड़ा लौटना.

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जैदपुर कस्बे में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज बब्बर सभा को संबोधित करने पहुंचने वाले थे. राज बब्बर को सुनने के लिए सभा में भारी भीड़ भी पहुंचने लगी थी. लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने पाने के कारण वह जनसभा में सामिल नहीं हो पाये. जिसके बाद भीड़ मायूस होकर वापस लौट गई.


बाराबंकी: जिले के सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर पहुंचे. धूल ज्यादा होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका. जिसके कारण वहां उन्हें देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

धूल ज्यादा होने के कारण नहीं उतर सका राज बब्बर का हेलीकॉप्टर.


जनसभा में शामिल नहीं हो पाये राज बब्बर-

  • तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे राज बब्बर.
  • कांग्रेस राज्यसभा सदस्य पी.एल पुनिया के बेटे हैं तनुज पुनिया.
  • धूल होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं हो पाया लैंड.
  • दो बार की कोशिशों के बाद भी नहीं हुआ लैंड.
  • राज बब्बर को देखने और सुनने पहुंची भीड़ को मायूष होकर पड़ा लौटना.

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जैदपुर कस्बे में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज बब्बर सभा को संबोधित करने पहुंचने वाले थे. राज बब्बर को सुनने के लिए सभा में भारी भीड़ भी पहुंचने लगी थी. लेकिन हेलीकॉप्टर लैंड नहीं होने पाने के कारण वह जनसभा में सामिल नहीं हो पाये. जिसके बाद भीड़ मायूस होकर वापस लौट गई.


Intro:बाराबंकी ,30 अप्रैल । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सिने स्टार राज बब्बर को चिलचिलाती धूप में देखने और उनका भाषण सुनने पहुंची भीड़ को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब राजब्बर का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका । दो बार कोशिशों के बाद भी जब हेलीकॉप्टर नही उतर पाया तो भीड़ मायूस हो गई और बुझे मन से वापस होने लगी ।


Body:वीओ - बाराबंकी सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में आज शामिल होने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और फिल्मस्टार राज बब्बर का हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका । जिसके चलते राज बब्बर जनसभा में शामिल नहीं हो सके । काफी उम्मीदों के साथ राज बब्बर को देखने और उनका भाषण सुनने पहुंची भीड़ को खासी मायूसी हुई । दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जैदपुर कस्बे के बाईपास के किनारे आयोजित जनसभा में सिनेस्टार राज बब्बर को शामिल होना था । चिलचिलाती धूप और गर्मी के बावजूद राजबब्बर को देखने और उनको सुनने के लिए दोपहर 2 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी । करीब दो घण्टे इंतजार के बाद आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर को देख भीड़ के चेहरे खिल उठे लेकिन भीड़ की ये खुशी अचानक उस वक्त काफूर हो गई जब दो बार प्रयास करने के बाद भी राज बब्बर का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका । राज बब्बर के जनसभा में शामिल ना होने से उनको देखने और उनका भाषण सुनने आई तमाम भीड़ मायूस होकर वापस लौट गई ।
बाईट- मायूस समर्थक
बाईट- मायूस समर्थक
बाईट- तनुज पूनिया , कांग्रेस प्रत्याशी
पीटीसी - अलीम शेख


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.