बस्ती: अधिवक्ता जगनारायण यादव की हत्या करने वाले शूटर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है. जहां अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाई है. अधिवक्ताओं ने न्यायालय के गेट नंबर दो पर एकत्र होकर नारेबाजी की और सड़क को जाम करते हुए डीएम राजशेखर का रास्ता रोक लिया.
दरअसल, डीएम राजशेखर रोजाना की तरह अपने आवास से निकलकर आफिस जा रहे थे. इस दौरान न्यायालय गेट के सामने पहले से धरने पर बैठे वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी कार को जबरन रोक लिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारी वकीलों ने आरोपी शूटर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम राजशेखर को करीब तीस मिनट तक रोक कर रखा और कई बार निवेदन करने के बाद ही उन्हें दफ्तर जाने दिया.
वकील जगनारायण की कचहरी में हत्या के बाद शूटर की गिरफ्तारी ना होने से जिले के वकील का आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है. वह लगातार धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से घटना में कार्रवाई की मांग कर रहे है.