बरेली: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने धरना पदर्शन किया. समिति के जिला संयोजक सुरेन्द्र सोनकर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम उच्च शिक्षा में आरक्षण समाप्त को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि उच्च शिक्षा में अब आरक्षण होते हुए भी आरक्षण समाप्त हो गया है. अगर हमारी 8 सूत्रीय मांगें राज्य सरकार नहीं मानती है तो यह आंदोलन उग्र हो जायेगा और इसका सीधा असर आने वाले चुनाव पर पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थाओं में पहले रोस्टर की जो प्रणाली लागू थी, उसका अनुपालन किए जाने पर सभी संवर्गों में आरक्षित कोटे की रिक्तियों पर समान रूप से भर्तियां होती रहीं. जब से भारत सरकार ने व्यवस्था में बदलाव किया, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग को भर्ती में मौका मिलना कठिन हो गया है.
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बीजेपी ने अपने राजनैतिक फायदे के लिए ऐसा कर रही है. सरकार को इस पर फिर से अध्यादेश लाकर 200 पॉइंट रोस्टर बहाल करे. सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है.