ETV Bharat / briefs

समर्थकों को देख भावुक हुई प्रिंयका रावत, दलित होने के कारण टिकट कटने की कही बात - यूपी न्यूज

बाराबंकी सांसद प्रियंका रावत का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक उनके आवास पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी टिकट कटना गलत है. समर्थकों ने नारा लगाया कि अगर बहन प्रियंका को टिकट नहीं तो मोदी को वोट नहीं. इस दौरान अपने समर्थकों को देख सांसद प्रियंका रावत भी भावुक हो गईं.

priyanka rawat
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 8:26 PM IST

बाराबंकी: समर्थकों को देख बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत भावुक हो गईं. उन्होंने दलित और महिला होने के नाते टिकट कटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दलाल टाइप के लोग उनकी छवि को खराब कर रहे हैं.

प्रियंका रावत के आवास पर धरने पर बैठे समर्थक


प्रियंका रावत ने जब ईटीवी भारत से बात की तो वह अपने समर्थकों के बीच काफी भावुक नजर आ रही थी. उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. अपने जज्बातों को किसी तरह संभालते हुए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका टिकट महिला और दलित होने के नाते काटा गया. उनका कहना है कि वह अब अपने समर्थकों को रोक पाने में असमर्थ हो गई हैं. उनके घर पर होने की सूचना पर ही समर्थक इकट्ठा हो जाते हैं.


मंगलवार को सांसद प्रियंका रावत के घर उनके समर्थकों ने भारी जुटान की. समर्थकों के हाथ में तख्तियों पर प्रियंका नहीं तो वोट नहीं के स्लोगन लिखे हुए थे. समर्थकों का कहना है कि मोदी जी ने प्रियंका का टिकट क्यों काट दिया ? जबकि वह चुनाव जीती थी. समर्थकों का कहना है कि जब वह प्रियंका के साथ ऐसा कर सकते हैं तो हम सबके साथ भी कर सकते हैं, इसलिए हम मोदी को वोट क्यों दें ? प्रियंका रावत को दोबारा टिकट देने पर ही वोट देने की बात स्वीकार करेंगी .

बाराबंकी: समर्थकों को देख बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत भावुक हो गईं. उन्होंने दलित और महिला होने के नाते टिकट कटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दलाल टाइप के लोग उनकी छवि को खराब कर रहे हैं.

प्रियंका रावत के आवास पर धरने पर बैठे समर्थक


प्रियंका रावत ने जब ईटीवी भारत से बात की तो वह अपने समर्थकों के बीच काफी भावुक नजर आ रही थी. उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. अपने जज्बातों को किसी तरह संभालते हुए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका टिकट महिला और दलित होने के नाते काटा गया. उनका कहना है कि वह अब अपने समर्थकों को रोक पाने में असमर्थ हो गई हैं. उनके घर पर होने की सूचना पर ही समर्थक इकट्ठा हो जाते हैं.


मंगलवार को सांसद प्रियंका रावत के घर उनके समर्थकों ने भारी जुटान की. समर्थकों के हाथ में तख्तियों पर प्रियंका नहीं तो वोट नहीं के स्लोगन लिखे हुए थे. समर्थकों का कहना है कि मोदी जी ने प्रियंका का टिकट क्यों काट दिया ? जबकि वह चुनाव जीती थी. समर्थकों का कहना है कि जब वह प्रियंका के साथ ऐसा कर सकते हैं तो हम सबके साथ भी कर सकते हैं, इसलिए हम मोदी को वोट क्यों दें ? प्रियंका रावत को दोबारा टिकट देने पर ही वोट देने की बात स्वीकार करेंगी .

Intro: बाराबंकी, 08 अप्रैल । समर्थकों को देख एक बार फिर भावुक हुई बाराबंकी की सांसद प्रियंका रावत. दलित और महिला होने के नाते टिकट कटने का लगाया आरोप. कहा कुछ दलाल टाइप के लोग उनकी छवि को कर रहे हैं खराब. ऐसे लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे. समर्थकों को रोक पाने में अपने आप को बताया असमर्थ. कहां पार्टी में दलित महिलाओं और बुजुर्गों का नहीं है सम्मान. एक समर्थक वृद्ध महिला विमला ने टिकट कटने पर मोदी पर उठाए सवाल. कहां बहन प्रियंका को टिकट नहीं तो मोदी को वोट नहीं.


Body: आज बाराबंकी में सांसद प्रियंका रावत के घर पर उनके समर्थकों ने भारी जुटान की . समर्थकों के हाथ में तख्तियों पर प्रियंका नहीं तो वोट नहीं के स्लोगन लिखे हुए थे. एक अधेड़ महिला विमला जी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा की मोदी ने बहन प्रियंका का टिकट क्यों काट दिया ? जबकि वह चुनाव जीती थी अगर चुनाव हारी होती तो काटते हैं लेकिन जीतने पर क्यों काटा ? उन्होंने आरोप लगाया कि जब बहन प्रियंका के साथ ऐसा कर सकते हैं तो हम सबके साथ भी कर सकते हैं इसलिए हम मोदी को वोट क्यों दें ? प्रियंका रावत को दोबारा टिकट देने पर ही वोट देने की बात स्वीकार करेंगी .

प्रियंका रावत ने जब ईटीवी भारत से बात की तो वह अपने समर्थकों के बीच काफी भावुक नजर आ रही थी और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. अपने जज्बातों को किसी तरह संभालते हुए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनका टिकट महिला और दलित होने के नाते काटा गया. सांसद महोदय ने कहा कि वह अब अपने समर्थकों को रोक पाने में असमर्थ हो गई हैं. उनके घर पर होने की सूचना पर ही समर्थक इकट्ठा हो जाते हैं. प्रियंका रावत ने आरोप लगाया कि कुछ दलाल टाइप के लोग अच्छे नेता की छवि को खराब करने में लगे रहते हैं. उनके इस काम के लिए भगवान भी उनको माफ नहीं करेगा.


Conclusion:कुल मिलाकर सियासत के इस दौर में सब कुछ जायज है ,और इसीलिए नेता टिकट पाने के लिए अपने सभी करतबों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां बाराबंकी जिले की सियासत काफी गर्म नजर आ रही है .मौजूदा सांसद टिकट कटने से खासा नाराज हैं, और इसीलिए पार्टी पर तोहमत जड़ने से भी बाज नहीं आ रही है. दलित और महिला होने के कारण का टिकट कटा है यह आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान नहीं है. प्रियंका सिंह रावत अपना टिकट काटे जाने से काफी दुखी हैं ,और लगातार यह मांग कर रही हैं कि उनका टिकट क्यों काटा गया वह कारण बताया जाए ,जबकि उन्होंने जिले से 5 विधायक जिनमें से दो ब्राह्मण, दो शेड्यूल कास्ट और एक ओबीसी, कैटेगरी से चुनाव जीता कर भेजा है. बार-बार वह यही मांग कर रही है कि उनका टिकट काटने का कारण बताया जाए. वह जब भी मीडिया से मुखातिब होती हैं तो अपने समर्थकों को देख भावुक हो जाती हैं.



bite

1- विमला ( निवासी चंदौली बाराबंकी )
2- प्रियंका सिंह रावत , सांसद बाराबंकी



रिपोर्ट आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी 96284 76907
Last Updated : Apr 9, 2019, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.