बलरामपुर: जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी का शव फंदे से लटकते हुए मिला. मामले की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जेल प्रशासन का कहना है कि जयपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
पत्नी की हत्या का था आरोप
जयपाल के भाई ब्रह्मचारीजी पाल ने बताया कि हमारा भाई अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद था. बुधवार सुबह पता चला कि उसने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ब्रह्मचारीजी पाल ने बताया कि हम दोनों भाई बीते काफी सालों से अलग ही रहते थे. अप्रैल महीने से वह पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में था.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि जयलाल किसी से ज्यादा बात नहीं करता था. कैदियों ने बताया कि जयपाल ने मंगलवार रात को खाना भी नहीं खाया था. इसी अप्रैल माह में जयपाल को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था. बुधवार को उसने बाथरूम के नल में अपने गमछे से फांसी लगा ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.