रायबरेलीः जिले में शुक्रवार को लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की इनोवा कार पलट गई. इस हादसे में वह कार से बाहर निकल कर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारी को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रिफर कर दिया गया. फिलहाल उन्हें लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी घायल
आईएएस अधिकारी पीके सीबू वर्तमान में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी के रुप में कार्यरत हैं. वह अपने ड्राइवर राहुल के साथ प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान रायबरेली के जगतपुर के निकट अचानक एक ट्रक उनकी कार के सामने आ गई, जिससे बचने के लिए राहुल ने कार बाईं ओर घूमा दी, लेकिन वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार पलटकर पुल के नीचे चली गई. कार का गेट ठीक से बंद न होने के कारण आइएएस अफसर उससे बाहर निकल गए और घायल हो गए.
अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. डीएम शुभ्रा सक्सेना, सीएमओ डॉ. संजय शर्मा, सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव समेत कई प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे. वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बीरबल ने उनका इलाज किया. सिर, सीना और कमर के पास उन्हें चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसजीपीजीआई भेजा गया, लेकिन पीड़ित के परिजनों ने पीजीआई की अपेक्षा लखनऊ के एलडीए कॉलोनी स्थित अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराने पर जोर दिया.