प्रतापगढ़: कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से जिलाधिकारी रूपेश कुमार फोन पर बात कर रहे हैं. वह लगातार खानपान, दवा, साफ-सफाई की शिकायतों को लेकर अब सीधे मरीजों से बात कर समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. वह फोन के जरिए कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं.
कोविड संक्रमित मरीजों से डीएम फोन पर कर रहे बात
जिले के गायघाट रोड स्थित ट्रॉमा सेंटर और लालगंज ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सुबह-शाम डीएम इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों के मोबाइल नंबर पर फोन कर उनका हालचाल ले रहे हैं. जो भी शिकायत और कमी रहती है, उसे पूरा किया जाता है. रविवार की शाम जिलाधिकारी ने लालगंज ट्रामा सेंटर में फोन कर दो कोविड मरीजों से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की.
सोमवार की सुबह डीएम ने अस्पतालों में अव्यस्थाओं को लेकर सीएमओ एके श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए सुबह-शाम अस्पतालों में सफाई और सैनिटाइज कराने को कहा है. डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर सीएमओ सीधे जिम्मेदार होंगे.