ETV Bharat / briefs

पोलिंग पार्टियां रवाना, जिले में आज होगा मतदान - बांदा में आज मतदान

बांदा में आज पंचायत चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं.

पोलिंग पार्टियां रवाना, जिले में आज होगा मतदान
पोलिंग पार्टियां रवाना, जिले में आज होगा मतदान
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:59 AM IST

बांदा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का आज मतदान होना है. जिसको लेकर बुधवार से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों को रवाना हो गई हैं. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन सभी जगह जाकर मौके का जायजा लिया, जहां से ये पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. वही पुलिस लाइन से सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्रों को रवाना हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी पोलिंग पार्टियों और सुरक्षाकर्मियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने और लोगों से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं. जिले के 8 ब्लाकों में आज चुनाव होना है. जिसको शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.

यह भी पढे़ं: बांदा जेल में मुख्तार से पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, कोर्ट की मिली अनुमति

969 मतदान केंद्रों के 2025 बूथों पर होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में गुरूवार को जिले के ब्लाकों में मतदान होना है. जहां पर 969 मतदान केंद्रों के 2025 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें प्रधान पद के 469 पदों में 6248 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्य 6153 पदों को लेकर 1647 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन सदस्यों में बहुत से पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य के 30 पदों में 543 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के 750 पदों को लेकर 3097 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला जिले के पंचायत के 1191651 मतदाता करेंगे.

मतदान कराने को लेकर लगाए गए हैं 9500 मतदान कर्मी

जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के 8 ब्लाकों के 969 मतदान केन्दों में मतदान कराने को लेकर 2025 बूथ बनाये गए हैं. इन चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पूरे जिले में लगभग 9500 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. जो आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक चुनाव को संपन्न कराएंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के जो संवेदनशील, अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं, वहां पर मानक के अनुरूप व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मतदान केंद्रों में हैं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया की चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. यहां पर 8 ब्लाकों में सभी बूथों पर चुनाव आयोग के मानक के अनुरूप सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जिसमें समुचित मात्रा में क्लस्टर और मोबाइल टीम भी सभी थानों में लगाई गई है. जो संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहां पर पीएससी को तैनात किया गया है और लगभग 6000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 2 अपर पुलिस अधीक्षक भी यहां पर लगाए गए हैं. जिले के 5 क्षेत्राधिकारियों के अलावा 12 अन्य क्षेत्राधिकारी भी यहां लगाए गए हैं. इसके अलावा दूसरे जनपदों के थानाध्यक्षों की भी यहां पर ड्यूटी लगाई गई है. जिले में लगभग 80 से 90 संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिन्हित किये गए हैं. जिनमें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं.

बांदा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का आज मतदान होना है. जिसको लेकर बुधवार से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों को रवाना हो गई हैं. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन सभी जगह जाकर मौके का जायजा लिया, जहां से ये पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. वही पुलिस लाइन से सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्रों को रवाना हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी पोलिंग पार्टियों और सुरक्षाकर्मियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने और लोगों से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं. जिले के 8 ब्लाकों में आज चुनाव होना है. जिसको शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.

यह भी पढे़ं: बांदा जेल में मुख्तार से पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, कोर्ट की मिली अनुमति

969 मतदान केंद्रों के 2025 बूथों पर होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में गुरूवार को जिले के ब्लाकों में मतदान होना है. जहां पर 969 मतदान केंद्रों के 2025 बूथों पर मतदान होगा. जिसमें प्रधान पद के 469 पदों में 6248 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्य 6153 पदों को लेकर 1647 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन सदस्यों में बहुत से पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य के 30 पदों में 543 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के 750 पदों को लेकर 3097 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला जिले के पंचायत के 1191651 मतदाता करेंगे.

मतदान कराने को लेकर लगाए गए हैं 9500 मतदान कर्मी

जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के 8 ब्लाकों के 969 मतदान केन्दों में मतदान कराने को लेकर 2025 बूथ बनाये गए हैं. इन चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पूरे जिले में लगभग 9500 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. जो आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक चुनाव को संपन्न कराएंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के जो संवेदनशील, अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं, वहां पर मानक के अनुरूप व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मतदान केंद्रों में हैं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया की चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. यहां पर 8 ब्लाकों में सभी बूथों पर चुनाव आयोग के मानक के अनुरूप सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जिसमें समुचित मात्रा में क्लस्टर और मोबाइल टीम भी सभी थानों में लगाई गई है. जो संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहां पर पीएससी को तैनात किया गया है और लगभग 6000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 2 अपर पुलिस अधीक्षक भी यहां पर लगाए गए हैं. जिले के 5 क्षेत्राधिकारियों के अलावा 12 अन्य क्षेत्राधिकारी भी यहां लगाए गए हैं. इसके अलावा दूसरे जनपदों के थानाध्यक्षों की भी यहां पर ड्यूटी लगाई गई है. जिले में लगभग 80 से 90 संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र चिन्हित किये गए हैं. जिनमें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.