ETV Bharat / briefs

मनचलों पर लगाएगा लगाम, बाराबंकी पुलिस का रेड कार्ड - यूपी समाचार

छात्राओं और महिलाओं की परेशानी को जिला पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान शुरु किया है. इस अभियान में जिले के हर चौराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी. सादी वर्दी में तैनात पुलिस मनचलों को पकड़ने का काम करेगी.

बाराबंकी पुलिस की एक नई पहल.
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 9:54 PM IST

बाराबंकी: स्कूल आती जाती छात्राओं और राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने अभियान शुरू किया है. खास बात यह है कि विभाग ने एक रेड कार्ड तैयार किया है, जो ऐसे शोहदों को जारी किया जाएगा जो छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाएंगे. यही नहीं, इस रेड कार्ड को आरोपी के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जाएगा.

बाराबंकी पुलिस की एक नई पहल.

बाराबंकी पुलिस की पहल

  • जिले के हर चौराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी.
  • वहीं जिले की सुनसान जगहों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी.
  • इस अभियान में पुलिस छात्राओं को आत्मरक्षार्थ विशेष ट्रेनिंग भी देने जा रही है.
  • पहले चरण में जिले की दो लाख छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

पुलिस विभाग ने रेड कार्ड भी तैयार कराए हैं. अगर कही कोई मनचला पकड़ा जाएगा तो इस रेड कार्ड पर उसका बायोडेटा भरा जाएगा. इस रेड कार्ड में कई चेतावनी दर्ज की गई हैं. जैसे हर नारी को सम्मान से देखना, अश्लील कमेंट न करना. ये रेड कार्ड एक किस्म की अंडर टेकिंग है. इसमें ये भी दर्ज है कि पुलिस और एलआईयू की उस पर हर वक्त नजर रहेगी.
-अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी: स्कूल आती जाती छात्राओं और राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने अभियान शुरू किया है. खास बात यह है कि विभाग ने एक रेड कार्ड तैयार किया है, जो ऐसे शोहदों को जारी किया जाएगा जो छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाएंगे. यही नहीं, इस रेड कार्ड को आरोपी के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जाएगा.

बाराबंकी पुलिस की एक नई पहल.

बाराबंकी पुलिस की पहल

  • जिले के हर चौराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी.
  • वहीं जिले की सुनसान जगहों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी.
  • इस अभियान में पुलिस छात्राओं को आत्मरक्षार्थ विशेष ट्रेनिंग भी देने जा रही है.
  • पहले चरण में जिले की दो लाख छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

पुलिस विभाग ने रेड कार्ड भी तैयार कराए हैं. अगर कही कोई मनचला पकड़ा जाएगा तो इस रेड कार्ड पर उसका बायोडेटा भरा जाएगा. इस रेड कार्ड में कई चेतावनी दर्ज की गई हैं. जैसे हर नारी को सम्मान से देखना, अश्लील कमेंट न करना. ये रेड कार्ड एक किस्म की अंडर टेकिंग है. इसमें ये भी दर्ज है कि पुलिस और एलआईयू की उस पर हर वक्त नजर रहेगी.
-अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक

Intro:बाराबंकी ,01 जुलाई । स्कूल आती जाती छात्राओं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने अभियान शुरू किया है । खास बात ये कि विभाग ने एक रेड कार्ड तैयार किया है जो ऐसे शोहदों को जारी किया जाएगा जो छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाएंगे । यही नही इस रेड कार्ड को आरोपी के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जाएगा ।


Body:वीओ - स्कूल आते जाते छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और मनचलों द्वारा की जाने वाली फब्तियों से असहज हो जाने वाली छात्राओं और महिलाओं की परेशानी को बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है । इसके लिए सोमवार से पुलिस विभाग ने विशेष अभियान शुरु किया है । अभियान में हर चौराहे पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी । सन्नाटे वाली जगहों पर विशेष नजर रखी जायेगी । कहीं भी जरा सा शक होने पर अचानक पुलिस प्रकट हो जाएगी । पुलिस छात्राओं को आत्मरक्षार्थ विशेष ट्रेनिंग भी देने जा रही है । पहले चरण में जिले की दो लाख छात्राओं को हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है ।खास बात ये कि विभाग ने रेड कार्ड भी तैयार कराए हैं । जहां कही कोई मनचला पकड़ा जाएगा इस रेड कार्ड पर उसका बायोडेटा भरा जाएगा । इस रेड कार्ड में कई चेतावनियां दर्ज की गई हैं । जैसे हर नारी को सम्मान से देखना , अश्लील कमेंट न करना । ये रेड कार्ड एक किस्म की अंडर टेकिंग है । इसमें ये भी दर्ज है कि पुलिस और एलआईयू की उस पर हर वक्त नजर रहेगी ।
बाईट - अजय साहनी , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी


Conclusion:
निश्चय ही बाराबंकी पुलिस की ये पहल सराहनीय है इससे न केवल मनचलों पर लगाम लगेगी बल्कि छात्राओं में आत्मबल और सुरक्षा का एहसास होगा ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.