बदायूं: जिले की पुलिस ने बरेली से बुकिंग कर अलीगढ़ ले जाई जा रही इनोवा कार के लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों ही बदमाश इटावा के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश आगरा और अलीगढ़ जिले में भी ऐसी ही लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
बीते 21 सितंबर को बरेली से इन बदमाशों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज जाने के लिए एक इनोवा कार बुक की थी. ड्राइवर अकरम यह गाड़ी चला रहा था. बदायूं मेडिकल कॉलेज के पास आकर बदमाशों ने ड्राइवर को खाने में नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया. ड्राइवर के बेहोश होने के बाद बदमाश उसे गाड़ी से धक्का देकर गाड़ी समेत फरार हो गए. ड्राइवर के होश में आने पर उसने पुलिस को जानकारी दी, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि इन बदमाशों के वारदात करने का तरीका बिल्कुल अनोखा है. ये सबसे पहले टैक्सी स्टैंड पर जाते हैं और वहां पर कई गाड़ियां बाहर जाने के लिए देखते हैं. इसके बाद उनमें से एक गाड़ी इनके द्वारा बुक की जाती है. ड्राइवर को एडवांस देने के बाद बदमाश उसे जो अपना मोबाइल नंबर देते थे, वह मोबाइल भी चोरी का ही होता था. वहीं जब ड्राइवर इनसे इनका पता पूछता है तो ये बदमाश पहले से ही किस इलाके में कौन सा घर बंद है? इस बात की रेकी किए रहते थे और ड्राइवर को वहीं पर आने का एड्रेस दिया जाता था. इसके बाद जब ड्राइवर वहां पर गाड़ी लेकर पहुंचता था तो ये बदमाश ऐसे दिखाते थे, जैसे कि वे उसी घर से निकलकर आए हैं. इसके बाद वे गाड़ी में बैठ कर अपने गंतव्य को चल देते थे.
इन बदमाशों के द्वारा रास्ते में कुछ खाने के बहाने गाड़ी रोकते थे और ड्राइवर के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला देते थे. इस दौरान इनका एक साथी पीछे अपनी गाड़ी में चलता रहता था और पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर पीछे से बनाए रखता था, जिससे कुछ गड़बड़ होने पर बदमाशों की मदद की जा सके.
पूरा मामला विगत 21 सितंबर का है. सिविल लाइन थाने में इनोवा लूट का एक मामला दर्ज हुआ था. थाना पुलिस ने लूटी हुई इनोवा गाड़ी को बरामद कर दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- प्रवीण सिंह चौहान, एसपी सिटी