मथुरा: थाना फरह पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 40 लाख रुपये की अवैध हरियाणा मार्का शराब को पकड़ा गया है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और थाना फरह पुलिस की और से फरह टोल पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर अंडे की क्रेट होने की बात कही. शक होने पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें अंडों की क्रेट के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही अवैध शराब की 530 पेटियां पुलिस ने बरामद की हैं.
महुअन टोल पर आबकारी टीम और थाना फरह पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर गाड़ी को रोका और गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का की 530 पेटी भरी हुई थी. पुलिस ने दो शराब तस्कर धर्मेंद्र जिला सोनीपत हरियाणा, संजय सुखबीर थाना सदर हिसार हरियाणा को कैंटर गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया गया है.
पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत बाजार में करीब 40 लाख रुपये है. पूछताछ के दौरान शराब तस्करों ने बताया कि वे लोग हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर यूपी में सप्लाई के लिए लेकर आते हैं, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता है. मथुरा पुलिस लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है. मगर शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपनाकर अवैध शराब की तस्करी करते रहते हैं. वहीं पुलिस अवैध शराब की तस्करी करने वाले दोनों शराब तस्करों से जानकारी जुटा रही है कि शराब तस्करी से और कितने लोगों के तार जुड़े हुए हैं.
थाना फरह पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी हेतु ले जाई जा रही लाखों रुपये की अवैध शराब को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सूचना पर एक वाहन को टोल प्लाजा के पास पकड़ा. उसमें अंडे की क्रेट के नीचे हरियाणा मारका अवैध शराब छुपाई गई थी.
530 पेटी कुल शराब बरामद हुई है, जिसकी बाजार की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है. इसमें दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी मालिक अभी फरार चल रहा है. अभियुक्तों की तलाश जारी है. इस संबंध में थाना फरह पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.