बहराइच: नानपारा क्षेत्र में दबंगों द्वारा तीन लोगों की जमकर पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे मॉब लीचिंग का नाम दिया जा रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए. मामले में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है.
- सीओ नानपारा अरुण चंद्र ने मॉब लीचिंग की घटना से इनकार किया है.
- उन्होंने बताया कि कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मझौवा भुलौरा गांव में सप्लाई इंस्पेक्टर कोटे की जांच करने गांव के विद्यालय गए थे.
- यहां प्रधान पक्ष के लोगों ने शिकायत कर्ताओं को जमकर पीटा, जिसका वीडियो वायरल किया गया.
- सीओ अरुण चंद्र ने बताया कि घटना के संबंध में दीपक श्रीवास्तव की तहरीर पर मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
- अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
सीओ अरुण चंद्र ने बताया कि पुरानी घटना को मांब लीचिंग का नाम देकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि 12 जून की घटना को 25 जून को क्यों वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.