ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: जमशेदपुर में तैनात पुलिस जवान का शव मिलने से सनसनी

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 7:13 PM IST

विंढमगंज थाना इलाके बूटबेडवा गांव में झारखंड राज्य के जमशेदपुर में तैनात पुलिस जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.

सोनभद्र

सोनभद्र: जनपद के सीमा से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड में पुलिस जवान का शव विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस जवान का शव मिलने से सनसनी.

क्या है पूरा मामला:-

⦁ झारखंड पुलिस के जवान सुशांत भाई ट्रिकी जमशेदपुर जिले में तैनात थे, जिनकी 29 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव के लिए झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी में चुनाव ड्यूटी लगाया गया था.
⦁ झारखंड पुलिस का शव झाड़ियों में मिलने से विंढमगंज पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही झारखंड पुलिस को दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया.
⦁ यह जवान 27 अप्रैल को शाम 6 बजे से गायब था. जवान का बैग विंढमगंज थाना इलाके के जमुई गांव में मिला था, जिसमें 95 कारतूस होने की चर्चा है.

पुलिस ने बताया कि यह जवान सुशांत भाई ट्रिकी शनिवार सुबह से गढ़वा से गायब था, जिसकी खोज की जा रही थी. इस दौरान उसका बैग जमुई गांव में मिला. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है. इस जवान की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव ड्यूटी में गढ़वा लगाई गई थी.

सोनभद्र: जनपद के सीमा से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड में पुलिस जवान का शव विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस जवान का शव मिलने से सनसनी.

क्या है पूरा मामला:-

⦁ झारखंड पुलिस के जवान सुशांत भाई ट्रिकी जमशेदपुर जिले में तैनात थे, जिनकी 29 अप्रैल को चौथे चरण के चुनाव के लिए झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी में चुनाव ड्यूटी लगाया गया था.
⦁ झारखंड पुलिस का शव झाड़ियों में मिलने से विंढमगंज पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही झारखंड पुलिस को दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया.
⦁ यह जवान 27 अप्रैल को शाम 6 बजे से गायब था. जवान का बैग विंढमगंज थाना इलाके के जमुई गांव में मिला था, जिसमें 95 कारतूस होने की चर्चा है.

पुलिस ने बताया कि यह जवान सुशांत भाई ट्रिकी शनिवार सुबह से गढ़वा से गायब था, जिसकी खोज की जा रही थी. इस दौरान उसका बैग जमुई गांव में मिला. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है. इस जवान की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव ड्यूटी में गढ़वा लगाई गई थी.

नोट-खबर ftp से UP-Sonbhadra-Chandrakant_Jawan ka shav_28.04.19 के फोल्डर से भेजा गया है।

Slug - 28.04.19_ jawan ka shav
Report -Chandrakant Mishra / Sonbhadra
Date - 28.04.2019

Anchor - सोनभद्र में विंढमगंज थाना इलाके बूटबेडवा गांव में आज झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर में तैनात पुलिस जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि यह जवान सुशान्त भाई ट्रिकी कल सुबह से गढ़वा से गायब था जिसकी खोज की जा रही थी इस दौरान उसका बैग जमुई गांव में कल ही मिला था आज सुबह 10 बजे विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है। इस जवान की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव ड्यूटी में गढ़वा लगाई गई थी। 

Vo 1 - सोनभद्र की सीमा से लगे  नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड पुलिस का जवान सुशांत भाई ट्रिकी का मिला विण्ढमगंज थाना इलाके के विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। झारखंड  पुलिस के जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई। झारखंड पुलिस के जवान सुशांत भाई ट्रिकी जमशेदपुर जिले में तैनात थे जिनकी कल 29 अप्रैल को  लोकसभा के चौथे चरण के  चुनाव झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी में चुनाव ड्यूटी के लगाया गया था। झारखण्ड पुलिस का शव झाड़ियों में मिलने से विण्ढमगंज पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही झारखण्ड पुलिस को दिया और  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। यह जवान 27 अप्रैल को शाम 6 बजे से गायब था जिसका बैग विंढमगंज थाना इलाके के जमुई गांव में मिला था जिसमे 95 कारतूस होने की चर्चा रही है।

Vo 2 - पुलिस ने बताया कि यह जवान सुशान्त भाई ट्रिकी कल सुबह से गढ़वा से गायब था जिसकी खोज की जा रही थी इस दौरान उसका बैग जमुई गांव में कल ही मिला था आज सुबह 10 बजे विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में शव मिला है। इस जवान की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव ड्यूटी में गढ़वा लगाई गई थी। 

Byte - नीरज कुमार (एसबीओ , गढ़वा , झारखण्ड)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.