वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश के निर्देशन में ऑपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है. जिसके तहत पिछले पांच सालों से अपराध क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में चौकाघाट क्षेत्र में 28 अगस्त 2020 को हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस समेत दो लोगों की हत्या के आरोपी लोहगाजर जलालपुर जनपद जौनपुर निवासी विवेक सिंह कट्टा के विरुद्ध जैतपुरा इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी कार को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें: तीसरी लहर की तैयारी, BHU में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट
कैण्ट पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
कैंट पुलिस ने तातेपुर चौबेपुर निवासी अच्छेलाल के विरुद्ध भी गैंगेस्टर के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाईकल को जब्त किया है. प्रभारी निरीक्षक कैण्ट राकेश सिंह ने बताया कि अच्छेलाल द्वारा सारनाथ थाना क्षेत्र में लूट की घटना की गई थी, जिसकी विवेचना भी सारनाथ पुलिस द्वारा ही की गई है.
5 लाख की कार व मोटरसाईकिल जब्त
इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कुख्यात माफिया अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को कार्रवाई की गई, जिसमें थाना जैतपुरा द्वारा गैंगस्टर विवेक सिंह कट्टा पुत्र संजय सिंह लोहगाजर जलालपुर की एक कार तथा थाना कैण्ट द्वारा लुटेरे अच्छेलाल यादव पुत्र लोदयी नि. ग्राम तातेपुर चोबेपुर की दो मोटरसाइकिल को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया है.