बहराइच: नेपाल सीमावर्ती के बाबागंज कस्बे में अज्ञात महिला की सर कटी लाश बरामद मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- मामला नेपाल सीमावर्ती थाना रुपईडीहा क्षेत्र का है.
- बाबागंज कस्बे में सुनसान जगह पर बोरे में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पुलिस को मिली.
- पुलिस ने जब बोरे का मुंह खोला तो उसमें अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई.
- महिला की सिर कटी लाश बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया.
- महिला के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे और महिला का सिर गायब था.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस अज्ञात महिला की शिनाख्त में जुटी है.
बाबागंज कस्बे में एक खाली प्लॉट में बोरे में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे को खोलो तो उसमें अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई. महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है.
-डॉ.गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक