मिर्जापुर: सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. तीन दिन पहले प्रेम प्रसंग में अतुल दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है.
क्या है पूरा मामला
- मामला लालगंज थाना क्षेत्र के मांडा तिराहे का है.
- 29 जून को अतुल दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- अतुल दुबे की हत्या का खुलासा मंगलवार को मिर्जापुर पुलिस ने किया.
- हत्या का खुलासा करते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
- हत्यारोपी लालगंज बाजार के निवासी हैं और आपस में दोस्त हैं.
- पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में अतुल दुबे की हत्या की गई थी.