बाराबंकी : जिले में एक युवती ने प्रेम में बाधक बने अपने मौसेरे भाई को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं हत्या को दुर्घटना का रूप देने की भी कोशिश की लेकिन मृतक के मोबाइल और साइंटिफिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है
जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिर्रा में स्थित तालाब में 30 अक्टूबर को एक शव बरामद हुआ था. घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी. शव की शिनाख्त टिकैतनगर थाने के मेहंदीपुर गांव के धर्मेंद्र के रूप में की गयी थी. धर्मेंद्र बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन के रूप में काम करता था.
क्या था मामला
मृतक लाइन मैन धर्मेंद्र की मौसी की लड़की का प्रेम सम्बन्ध गांव खजूरी थाना टिकैतनगर के ही एक लड़के शाहिद के साथ था. लड़की के घर धर्मेंद्र का आना-जाना था .धर्मेंद्र लड़की को फोन भी किया करता था, जिससे शाहिद को आपत्ति थी. कई बार शाहिद ने लड़की के फोन में धर्मेंद्र के नम्बर को ब्लॉक भी किया था.
हत्या की बनाई योजना
प्रेम में अड़चन बन रहे धर्मेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए शाहिद और आरोपी लड़की ने योजना बनाई. बीते 29 अक्टूबर की रात में करीब 10 बजे खजूरी गांव में एक आम के बाग में लड़की ने धर्मेंद्र को मिलने के लिए बुलाया, जहां शाहिद और उसके दो साथी नूर मोहम्मद और नक्कू पहले से ही मौजूद थे. धर्मेंद्र अपनी बाइक से लड़की द्वारा बुलाये स्थान पर पहुंचा तो इन तीनों ने बांस के डंडे से सिर पर कई वार किये, जिससे धर्मेंद्र गिर गया. बाद में इन लोगों ने धर्मेंद्र के गले को रुमाल से कस कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या को दुर्घटना दिखाने का हुआ प्रयास
हत्या के बाद आरोपियों ने खून से सने डंडे को खेत मे ले जाकर जला दिया था. साथ ही शव को थोड़ी दूर पर स्थित एक तालाब में फेंक दिया और बगल में ही बाइक को भी फेंक दिया था.
एक आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में लड़की समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी नूर मोहम्मद फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.