शामली: एसपी अजय कुमार के निर्देश पर शामली जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है. इसी के तहत कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा के नेतृत्व वाली टीम ने क्षेत्र के खुरगान बाईपास चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा, कारतूस बरामद हुए. जांच पड़ताल में उनके कब्जे से बरामद बाइक भी चोरी की निकली.
पूछताछ में बदमाशों ने खोला राज-
- अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया.
- आरोपियों ने अपना नाम मुबारिक निवासी ग्राम गंदराऊ और इखलाक निवासी बसेड़ा बताया.
- पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही मुबारिक की स्पेयर पार्ट्स की दुकान से चोरी की चार अन्य बाइके भी बरामद की.
- एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों सहित हरियाणा में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
- इसके बाद चुराई गई बाइक के पार्ट्स बदलकर उन्हें बेचते थे. आरोपी खुद बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उसे इस्तेमाल किया करते थे.
- अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ होने पर जनपद के एसपी अजय कुमार ने संबंधित पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है.