फिरोजाबाद: पुलिस ने तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इनके पास से 6 किलो चरस भी बरामद की है लेकिन, इनका संचालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों चरस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र का है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की तो तीनों आरोपियों के पास से 6 किलो चरस बरामद की. लेकिन इस गोरख धंधे का संचालक फरार हो गया.
बताया जाता है कि फरार हुए इकलाख शातिर चरस तस्कर है जो फिरोजाबाद के अलावा अन्य जगह पर भी चरस की तस्करी करता है. वही इन लोगों को चरस की सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों चरस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस की लगातार कार्यवाही चल रही है इसी के चलते थाना रसूलपुर पुलिस ने अलग अलग तीन स्थानों से बबलू उर्फ इमरान, इमामुद्दीन , असलम नाम के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग अलग अलग स्थानों पर चरस की बिक्री किया करते थे. वहीं इन का मुखिया इकलाख फरार होने में सफल रहा है. उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.