बाराबंकी: कोठी पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को चोरी की पांच बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर अब तक दर्जनों बाइके चोरी कर बेच चुके हैं. खास बात ये कि अस्पताल और मॉल्स के सामने से ये बड़े ही शातिराना अंदाज से बाइकें उड़ा लेते है और किसी को कानों कान खबर नहीं लगती. फिलहाल पुलिस चोरी की बेची गई बाइकों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है पकड़े गए तीनों चोर शातिर बाइक चोर हैं. इनका एक संगठित गिरोह है. बाराबंकी और लखनऊ से इन चोरों ने करीब दर्जन भर बाइकें चुराई हैं. पिछले कई दिनों से चोरी की मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को कोठी पुलिस ने इन्हें वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा.
चोरों की निशानदेही पर पांच चोरी की बाइकें भी बरामद हुई हैं. पकड़े गए 2 आरोपी अमरेश और कुन्ना लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि सुनील कुमार बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. इनके पास डुप्लीकेट चाबियों का गुच्छा है. पहले ये लोग किसी अस्पताल, माल या जहां बाइकें खड़ी होती हैं वहां रैकी करते थे फिर सुनसान जगह देख उनमे से एक जाकर बाइक का ताला खोल देता था. इसके बाद दूसरा चोर बाइक लेकर गायब हो जाता था और तीसरा चोर इन बाइकों को बेचने का प्रबंध करता था. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर आज मीडिया के सामने पेश किया.
वहीं एडिशनल एसपी अशोक शर्मा ने बताया कि इन्होंने कई बाइकों की चोरी कर उन्हें बाजार में खपा दिया है. इनसे पूछताछ के आधार पर बाइकों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.