प्रयागराज : जिला पुलिस को बुधवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने चोरी के ट्रक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शख्स ट्रक चुराने के बाद उसके नकली कागजात बनाने का भी धंधा करता था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ा है, इस दौरान ट्रक में कई कुंतल अरहर की दाल भी बरामद हुई है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दारागंज थाना क्षेत्र की पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स फर्जी कागजात बनाकर ट्रक बेचने के लिए आया हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जीटी जवाहर चौराहे पर संबंधित ट्रक की घेराबंदी शुरू हुई तो ट्रक ड्राइवर कुछ दूर पहले ही ट्रक को रोककर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रक को बरामद करते हुए उसमें लदी लगभग एक हजार अरहर की दाल को अपने कब्जे में ले लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद गुफरान पुत्र रियासत अली थाना नवाबगंज का रहने वाला है. संबंधित गाड़ी के मालिक ने प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाने में ट्रक चोरी के संबंध में मुकदमा लिखाया हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि ट्रकों की चोरी के मामले की जानकारी पुलिस विभाग को मिली थी. साथ ही आस-पास के जिलों से भी ऐसी सूचनाएं आ रही थी, जिस पर सर्विलांस टीम के जरिए निगाह रखी जा रही थी. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी का ट्रक बरामद करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.