गोरखपुर: जिले के बड़हलगंज इलाके के ओझवाली गांव में बीते शनिवार 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर दबंगों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद भी कर लिया है.
क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव बिंद ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ओझवाली गांव का रहने वाला युवक एक माह पूर्व बेंगलुरु से अपने गांव वापस लौटा था. युवक पड़ोस के एक गांव की युवती से एकतरफा प्यार करने लगा था. साथ ही युवती के घरवालों ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना.
लड़की के घर वालों ने की पिटाई
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार को युवती के घर के आस-पास युवक घूमता हुआ मिला. इसके बाद परिजनों ने युवक पर लाठी-डंडों, हॉकी आदि से हमला बोल दिया. वहीं बुरी तरह पिटाई करने के बाद युवक को उसके घर के सामने ही युवती के परिजनों ने फेंक दिया था.
परिजनों को बताया था नाम
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि देर रात मेरा बेटा अर्धनग्न अवस्था में बुरी तरह घायल अवस्था में घर आया. उपचार के लिए उसे सीएससी ले जाया गया. इस दौरान युवक ने मारपीट करने वाले लोगों के नाम परिजनों को बताए थे. कुछ देर बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
युवक ने परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए बड़हलगंज थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह व उनकी टीम ने चारों आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है.