ETV Bharat / briefs

AMU में काव्य गोष्ठी कर फिराक गोरखपुरी को किया गया याद - aligarh muslim univercity

फिराक गोरखपुरी उर्दू के बेहतरीन शायरों में शुमार हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उनकी याद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. लाइब्रेरी के कल्चरल हॉल में इस दौरान युवा शायरों ने उन्हें याद किया. उनकी नज़्म और शायरी को लोगों को सुना कर उनके साहित्यिक सफर पर चर्चा की.

फिराक की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुई काव्य गोष्ठी
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 6:06 AM IST

अलीगढ़ : फिराक गोरखपुरी उर्दू के बेहतरीन शायरों में शुमार हैं. सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उनकी याद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. लाइब्रेरी के कल्चरल हॉल में इस दौरान युवा शायरों ने उन्हें याद किया. उनकी नज़्म और शायरी को लोगों को सुना कर उनके साहित्यिक सफर पर चर्चा की. उन्होंने देश की गंगा जमुनी तहजीब की शायरी को महफूज रखा और उर्दू शायरी को नया अंदाज दिया. जो आम और आवाम को जोड़कर नया रंग दिया.

फिराक की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

फिराक गोरखपुरी का असली नाम रघुपति सहाय था और 1896 में गोरखपुर में उनकाजन्म हुआ था. शुरुआत में अंग्रेजी, उर्दू, फारसी ,भाषा सीखी. वहीं इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा भी पास की . लेकिन आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया और देश की सर्वोच्च नौकरी छोड़ दी . देश की आजादी के लिए वे जेल भी गए.


फिराक गोरखपुरी इलाहाबाद में अंग्रेजी के प्रोफेसर होते हुए उर्दू भाषा को लेखन के लिए चुना था और अपनी ग़ज़लों दोहों और नज्मों को जिंदगी में पिरोया था. साहित्य रचना पर उन्हें साहित्य अकैडमी, ज्ञानपीठ व पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया . फिराक ने हुस्न और इश्क पर ही नहीं बल्कि जिंदगी व उसके पहलुओं पर भी बारीकी से लिखा है. फिराक पर डाक टिकट जारी किया जा चुका है .वहीं उनकी शायरी को संसद में भी पढ़ा जा चुका है. पीएम जवाहर लाल नेहरू से उनकी दोस्ती थी.

अलीगढ़ : फिराक गोरखपुरी उर्दू के बेहतरीन शायरों में शुमार हैं. सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उनकी याद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. लाइब्रेरी के कल्चरल हॉल में इस दौरान युवा शायरों ने उन्हें याद किया. उनकी नज़्म और शायरी को लोगों को सुना कर उनके साहित्यिक सफर पर चर्चा की. उन्होंने देश की गंगा जमुनी तहजीब की शायरी को महफूज रखा और उर्दू शायरी को नया अंदाज दिया. जो आम और आवाम को जोड़कर नया रंग दिया.

फिराक की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

फिराक गोरखपुरी का असली नाम रघुपति सहाय था और 1896 में गोरखपुर में उनकाजन्म हुआ था. शुरुआत में अंग्रेजी, उर्दू, फारसी ,भाषा सीखी. वहीं इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा भी पास की . लेकिन आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया और देश की सर्वोच्च नौकरी छोड़ दी . देश की आजादी के लिए वे जेल भी गए.


फिराक गोरखपुरी इलाहाबाद में अंग्रेजी के प्रोफेसर होते हुए उर्दू भाषा को लेखन के लिए चुना था और अपनी ग़ज़लों दोहों और नज्मों को जिंदगी में पिरोया था. साहित्य रचना पर उन्हें साहित्य अकैडमी, ज्ञानपीठ व पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया . फिराक ने हुस्न और इश्क पर ही नहीं बल्कि जिंदगी व उसके पहलुओं पर भी बारीकी से लिखा है. फिराक पर डाक टिकट जारी किया जा चुका है .वहीं उनकी शायरी को संसद में भी पढ़ा जा चुका है. पीएम जवाहर लाल नेहरू से उनकी दोस्ती थी.

Intro:अलीगढ़ : फिराक गोरखपुरी उर्दू के बेहतरीन शायरों में शुमार है . अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उनकी याद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. लाइब्रेरी के कल्चरल हॉल में इस दौरान युवा शायरों ने उन्हें याद किया. उनकी नज़्म और शायरी को लोगों को सुना कर उनके साहित्यिक सफर पर चर्चा की. उन्होंने देश की गंगा जमुनी तहजीब की शायरी को महफूज रखा और उर्दू शायरी को नया अंदाज दिया . जो आम और आवाम को जोड़कर नया रंग दिया. फिराक गोरखपुरी का असली नाम रघुपति सहाय था और 1896 में गोरखपुर में जन्म हुआ था. शुरुआत में अंग्रेजी, उर्दू, फारसी ,भाषा सीखी. वहीं इंडियन सिविल सर्विसेज की परीक्षा भी पास की . लेकिन आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया और देश की सर्वोच्च नौकरी छोड़ दी . देश की आजादी के लिए वे जेल भी गए.


Body:फिराक गोरखपुरी इलाहाबाद में अंग्रेजी के प्रोफेसर होते हुए उर्दू भाषा को लेखन के लिए चुना था और अपनी ग़ज़लों दोहों और नज्मो को जिंदगी में पिरोया था. साहित्य रचना पर उन्हें साहित्य अकैडमी, ज्ञानपीठ व पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया . फ़िराक़ ने हुस्न और इश्क पर ही नहीं बल्कि जिंदगी व उसके पहलुओं पर भी बारीकी से लिखा है. फिराक पर डाक टिकट जारी किया जा चुका है .वहीं उनकी शायरी को संसद में भी पढ़ा जा चुका है. जवाहर लाल नेहरू से उनकी दोस्ती थी.


Conclusion:उनकी शायरी और नजमा को छात्र-छात्राओं ने गुनगुनाया . उनकी शायरी भारत देश के बाहर भी पढ़ी जाती है. फिराक गोरखपुरी पर छात्र छात्राएं विश्वविद्यालयों में शोध कर रहे हैं. उनकी पुण्यतिथि पर यह एएमयू के छात्रों ने उन्हें याद किया और एक काव्य गोष्ठी के जरिए उनकी रचनाओं को पढ़ा. फिराक गोरखपुरी को गुले नगमा के लिए ज्ञानपीठ का अवार्ड दिया गया . साहित्यिक जीवन का आगाज उन्होंने गजल से किया था. उनकी गजलों में सामाजिक दुख - दर्द और रोजमर्रा के कड़वे सच की सच्ची तस्वीर दिखाई देती है.

बाइट - अनस, कार्यक्रम आयोजक

आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.