मथुरा: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पीएमकेवीवाई में ट्रेनिंग की फीस का भुगतान सरकार करती है. युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार देना भी इस योजना में शामिल है. इस योजना में कई सारी स्कीम शामिल हैं. फॉर्म भरते समय आप अपनी पसंद की स्कीम चुनकर उसका प्रशिक्षण ले सकते हैं.
रोजगार शुरू करने में आर्थिक सहायता भी मिलेगी.
- फाइनल एग्जाम पास होने पर युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाती है.
- इसके लिए किसी तरह की फीस या पैसा नहीं देना पड़ता है. सरकार आपको पुरस्कार राशि के रूप कुछ धनराशि देती है.
- ट्रेनिंग के बाद सरकार आर्थिक सहायता करने के साथ नौकरी दिलाने में भी मदद करती है.
- यानी कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार पाने के लिए भटकना नहीं पड़ता है.
क्या है इस स्कीम का मकसद
- इस स्कीम का मकसद है कि सभी तरह की टेक्निकल जानकारी और कंप्यूटर नॉलेज को बढ़ावा देना.
- कम पढ़े लिखे या दसवीं-बारहवीं कक्षा ड्रॉप आउट युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना.
- उनकी योग्यता के अनुसार उनका काम धंधा शुरू करने में मदद करना.
- सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों पर युवाओं को अलग-अलग एरिया में ट्रेनिंग के साथ पुरस्कार राशि भी देना.
- जो युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. उनमें आत्मविश्वास भरना तथा उनके अंदर छुपे कौशल को विकसित करना.
- भारत का कोई भी बेरोजगार नागरिक आवेदन कर सकता है .
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवेदक जिस तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग करना चाहता है उसे चुनना होगा.