बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करने बाराबंकी पहुंचे थे. इस दौरान टिकट कटने से नाराज चल रही मौजूदा सांसद प्रियंका रावत भी पीएम मोदी की रैली में शिरकत करती नजर आई. जिसके बाद से ही प्रियंका रावत के बगावती तेवर को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा.
पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को किया संबोधित.
- रैली में प्रियंका रावत भी रही मौजूद.
- टिकट कटने के बाद से ही पार्टी से चल रही थी नाराज.
- प्रियंका रावत की टिकट काटकर उपेंद्र सिंह रावत को दिया गया टिकट.
- टिकट कटने के बाद पार्टी को दिखा चुकी थीं बगावती तेवर.
- किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की लगाई जा रही थी अटकलें.
- मंच पर पीएम मोदी और सांसद प्रियंका सिंह रावत के बीच काफी देर हुई बातचीत.
पीएम मोदी के विजय संकल्प रैली की मंच पर सांसद प्रियंका सिंह रावत मौजूद रहीं उनकी भागीदारी को पार्टी ने सुनिश्चित किया था. इससे एक बात तो साफ है कि प्रियंका रावत भाजपा में बनी रहेंगी. वह आगे भी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगी. पिछले दिनों पत्रकारों से बातचीत में मौजूदा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत ने पार्टी से नाराज चल रही प्रियंका रावत को मना लेने की बात कही थी.