वाराणसी : दो दिवसीए दौरे पर बनारस पहुंचे पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा. उनके नामांकन के लिए एनडीए के तमाम बड़े नेता बनारस पहुंचे. वहीं काल भैरव के दर्शन के बाद पर्चा भरने पहुंचे पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए.
- दोपहर 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्ट्रेट पहुंचे.
- यहां पर पहुंचे ही उन्होंने सबसे पहले एनडीए के नेताओं का स्वागत किया.
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भी भेंट किए.
- एनडीए नेताओं से बातचीत करने के बाद पीएम मोदी नामांकन हाल में पहुंचे.
- यहां पर मौजूद प्रस्तावकों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया. सबसे बुजुर्ग महिला प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला जो कि पंड़ित मदन मोहन मालवीय के परिवार से आती हैं. पीएम मोदी उनके भी पैर छुए और आशीर्वाद लिया.
प्रस्तावकों में डोम राजा जगदीश चौधरी भी शामिल हैं. घाट पर रहने वाले जगदीश वाराणसी में दाह संस्कार करने वालों में प्रमुख हैं.