लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में गोमती में बना पुल अनहोनी को निमंत्रण दे रहा है. दशकों से मौसम की मार झेल रहे इस पुल पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकारें आती हैं, वादे होते हैं, लेकिन पुल की किस्मत नहीं बदल रही है.
- ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित मेहंदी घाट में वर्षों पुराने पीपे का पुल जर्जर अवस्था में है.
- दशकों से मौसम की मार, दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों का बोझ झेलने वाला यह पुल आज भी अपनी किस्मत को रो रहा है.
- इस पुल से रोजाना सैकड़ों लोग मजबूरन जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं.
- दाऊनगर, ककौली, अल्लू नगर डुगुरिया और घैला समेत अन्य कस्बे के लोग इस पुल से रोजाना गुजरते हैं. राहगीरों की मानें तो इसकी गहराई करीब 30 फीट है.
स्थानीय लोगों का कहना है कई बार इस जर्जर पुल को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. समय रहते अगर अब भी जिम्मेदार न चेते तो इस पुल से गुजरने वाले लोगों के साथ होने वाली घटना का जिम्मेदार कौन होगा.