ETV Bharat / briefs

झांसी: पीएम मोदी का बुंदेलखंड दौरा आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - yogi adityanath

पीएम मोदी का झांसी दौरा आज. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के अचूक इंतजाम.

जानकारी देते एएसपी, झांसी.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 8:20 AM IST

झांसी: पीएम मोदी के झांसी दौरे को लेकर सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम-स्थल भोजला मंडी के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा. इस दौरान सभा स्थल पर सीसीटीवी की निगहबानी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

जानकारी देते एएसपी, झांसी.

undefined


शहर के भोजला मंडी में बने कार्यक्रम स्थल पर पिछले एक सप्ताह से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) डेरा डाले हुए है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), आईबी, प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल पर जमा हुआ है. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे.

जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले इस पर प्रशासन और पुलिस पैनी नजर रखेगी. साथ ही प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान काले रंग की जैकेट, शर्ट, स्वेटर पहनकर जाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. गाड़ियों की पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक जाने वाले पैदल लोगों के लिए सड़क पर अलग से व्यवस्था की गई है. सड़क पर एक ओर बैरीकेडिंग लगाकर पैदल लोगों के लिए रास्ता बनाया गया है.

एक दिन पहले जनसभा स्थल पर हुई सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक में हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की जिम्मेदारियां तय हुईं. इसके अलावा मंडी परिसर के बाहर भी सुरक्षा दस्तों को जिम्मेदारी दी गई. हेलीपैड से लेकर मंच तक के लगभग पांच सौ मीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले अलावा अन्य कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा. इसका रिहर्सल भी किया गया. वहीं खुफिया तंत्र का जाल आयोजन स्थल के साथ-साथ शहर की खुफिया जानकारियां इकट्ठा करने में जुटा रहा.

झांसी: पीएम मोदी के झांसी दौरे को लेकर सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम-स्थल भोजला मंडी के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा. इस दौरान सभा स्थल पर सीसीटीवी की निगहबानी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

जानकारी देते एएसपी, झांसी.

undefined


शहर के भोजला मंडी में बने कार्यक्रम स्थल पर पिछले एक सप्ताह से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) डेरा डाले हुए है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), आईबी, प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल पर जमा हुआ है. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे.

जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले इस पर प्रशासन और पुलिस पैनी नजर रखेगी. साथ ही प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान काले रंग की जैकेट, शर्ट, स्वेटर पहनकर जाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. गाड़ियों की पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक जाने वाले पैदल लोगों के लिए सड़क पर अलग से व्यवस्था की गई है. सड़क पर एक ओर बैरीकेडिंग लगाकर पैदल लोगों के लिए रास्ता बनाया गया है.

एक दिन पहले जनसभा स्थल पर हुई सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक में हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की जिम्मेदारियां तय हुईं. इसके अलावा मंडी परिसर के बाहर भी सुरक्षा दस्तों को जिम्मेदारी दी गई. हेलीपैड से लेकर मंच तक के लगभग पांच सौ मीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले अलावा अन्य कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा. इसका रिहर्सल भी किया गया. वहीं खुफिया तंत्र का जाल आयोजन स्थल के साथ-साथ शहर की खुफिया जानकारियां इकट्ठा करने में जुटा रहा.
Intro:झांसी : पीएम बनने के बाद पहली बार झांसी आ रहे नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल भोजला मंडी के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ते तैनात रहेंगे. सीसीटीवी कैमरों से भी हर कोने की निगहबानी की जाएगी. एक दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया.


Body:शहर के एक छोर में बने कार्यक्रम स्थल भोजला मंडी में पिछले एक सप्ताह से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) यहां डेरा डाले हुए है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), आईबी, प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल पर जमा हुआ है.  पीएम नरेंद्र के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न विभागों के अलावा अधिकारी मौजूद रहेंगे. 



Conclusion:कोई काला झंड़ा न दिखा दे इसपर रहेगी पेनी नजर

जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न फेले और कोई भी काला झंड़ा न दिखाने लगे इसपर प्रशासन और पुलिस पेनी नजर रखेगी. साथ ही प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान काले रंग की जैकेट, शर्ट, स्वेटर पहनकर जाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी.

गाड़ियों की पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक जाने पैदल लोगों के लिए सड़क पर अलग से व्यवस्था की गई है. सड़क पर एक ओर वेरीकेडिंग लगाकर पैदल लोगों के लिए रास्ता बनाया गया है. 

एक दिन पहले जनसभा स्थिल पर हुई सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक में हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की जिम्मेदारियां तय हुईं. इसके अलावा मंडी परिसर के बाहर भी सुरक्षा दस्तों को जिम्मेदारी दी गई। हेलीपैड से लेकर मंच तक के लगभग पांच सौ मीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले अलावा अन्य कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा. कई चरणों में पूरे मंडी परिसर की जांच की गई। सुरक्षा दस्ते मेटल डिटेक्टर के जरिये जमीन की पड़ताल में जुटे रहे. इस दौरान रिहर्सल भी हुई. वहीं, खुफिया तंत्र का भी जाल फैला रहा. आयोजन स्थल के साथ - साथ शहर की भी खुफिया जानकारियां इकट्ठी की जाती रहीं.

बाइट- एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

Regards
Ram Naresh Yadav
jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.