झांसी: पीएम मोदी के झांसी दौरे को लेकर सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम-स्थल भोजला मंडी के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा. इस दौरान सभा स्थल पर सीसीटीवी की निगहबानी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
शहर के भोजला मंडी में बने कार्यक्रम स्थल पर पिछले एक सप्ताह से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) डेरा डाले हुए है. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), आईबी, प्रदेश के कई जनपदों की पुलिस और प्रशासनिक अमला आयोजन स्थल पर जमा हुआ है. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे.
जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले इस पर प्रशासन और पुलिस पैनी नजर रखेगी. साथ ही प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान काले रंग की जैकेट, शर्ट, स्वेटर पहनकर जाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. गाड़ियों की पार्किंग स्थल से लेकर जनसभा स्थल तक जाने वाले पैदल लोगों के लिए सड़क पर अलग से व्यवस्था की गई है. सड़क पर एक ओर बैरीकेडिंग लगाकर पैदल लोगों के लिए रास्ता बनाया गया है.
एक दिन पहले जनसभा स्थल पर हुई सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त बैठक में हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक की जिम्मेदारियां तय हुईं. इसके अलावा मंडी परिसर के बाहर भी सुरक्षा दस्तों को जिम्मेदारी दी गई. हेलीपैड से लेकर मंच तक के लगभग पांच सौ मीटर के रास्ते में प्रधानमंत्री के काफिले अलावा अन्य कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा. इसका रिहर्सल भी किया गया. वहीं खुफिया तंत्र का जाल आयोजन स्थल के साथ-साथ शहर की खुफिया जानकारियां इकट्ठा करने में जुटा रहा.