लखनऊ: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की फोटो हटा दी गई है. सरकार की वेबसाइट पर अब केवल राज्यपाल राम नाईक की फोटो दिख रही है. लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट भी है जिनसे नेताओं की फोटो नहीं हटी है.
आचार संहिता के अनुपालन के तहत निर्वाचन आयोग ने सरकारी वेबसाइटों से नेताओं की फोटो हटाने के निर्देश दिए हैं. आयोग ने सरकार को सभी विभागों से नेताओं की फोटो हटाने के निर्देश दिए हैं. आयोग के निर्देश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट से नेताओं की फोटो हटा दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट से मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा की फोटो हटा दी गई. अब सरकार की वेबसाइट पर केवल राज्यपाल राम नाइक की फोटो लगी हुई है.
एक-एक कर सभी विभाग नेताओं की फोटो हटा रहे हैं. वहीं सरकार के कुछ ऐसे विभाग भी हैं जिनकी वेबसाइट पर अभी भी नेताओं की फोटो दिख रही है. लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट पर अभी भी नेताओं की फोटो लगी हुई है. विभाग की वेबसाइट पर विभागीय मिनिस्टर ऑफ मुख्यमंत्री के तो प्रसाद मौर्य राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह की फोटो लगी हुई नेड़ा की वेबसाइट पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री बृजेश पाठक की फोटो लगी हुई है.
इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर कोडिंग बैनर और पोस्टर अभियान चलाकर हटाए जा रहे हैं. होर्डिंग हटाने के लिए आयोग ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं.