ETV Bharat / briefs

कानपुर : फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए लोगों ने किया हवन-पूजन - fani cyclone

देश में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अब यह तूफान उत्तर भारत में भी दस्तक दे चुका है. इसके कहर से बचने के लिए कानपुर में लोगों ने हवन-पूजन किया.

फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए हवन-पूजन करते लोग.
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:34 PM IST

कानपुर : फानी तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल ही केवल भयभीत नहीं है, बल्कि देश के अन्य शहरों में भी लोग इस तूफान के डर से भयभीत हैं. कानपुर में शुक्रवार को लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन कर भगवान से इस तूफान से रक्षा करने की प्रार्थना की. मंदिर के पुजारी का कहना है कि तूफान तो बहुत भयानक है, लेकिन भगवान तूफान के प्रभाव को कम कर सकते हैं.

फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए हवन-पूजन करते लोग.
  • फानी तूफान के कहर से बचने के लिए लोग भगवान की शरण में पहुंचे हैं.
  • शुक्रवार को कानपुर में लोगों ने हवन-पूजन किया.
  • लोगों ने भगवान से तूफान के प्रभाव को कम करने की प्रार्थना की.
  • फानी तूफान उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है.
  • देश में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आज हम लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन-पूजन किया है और भगवान से प्रार्थना की है कि फानी तूफान से हम लोगों की रक्षा करें.

-अभिमन्यु सक्सेना, आयोजक

कानपुर : फानी तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल ही केवल भयभीत नहीं है, बल्कि देश के अन्य शहरों में भी लोग इस तूफान के डर से भयभीत हैं. कानपुर में शुक्रवार को लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन कर भगवान से इस तूफान से रक्षा करने की प्रार्थना की. मंदिर के पुजारी का कहना है कि तूफान तो बहुत भयानक है, लेकिन भगवान तूफान के प्रभाव को कम कर सकते हैं.

फानी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए हवन-पूजन करते लोग.
  • फानी तूफान के कहर से बचने के लिए लोग भगवान की शरण में पहुंचे हैं.
  • शुक्रवार को कानपुर में लोगों ने हवन-पूजन किया.
  • लोगों ने भगवान से तूफान के प्रभाव को कम करने की प्रार्थना की.
  • फानी तूफान उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है.
  • देश में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आज हम लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन-पूजन किया है और भगवान से प्रार्थना की है कि फानी तूफान से हम लोगों की रक्षा करें.

-अभिमन्यु सक्सेना, आयोजक

Intro:फेनी तूफ़ान को लेकर कानपूर वासी भी घबड़ाये  मंदिर में हवन करके भगवान् से मांगी दुआ 


देश में आये फेनी तूफ़ान को लेकर ओडिसा और बंगाल ही केवल भयभीत नहीं है बल्कि  देश के अन्य शहरों में भी लोग तूफ़ान के डर से भयभीत है कानपूर में आज शहर वासियो ने भुवनेशवर मंदिर में हवन करके  मांगी की वह इस तूफ़ान से  वासियो की रक्षा करे  ज्यादा जान माल का नुक्सान न हो  हवन कराने वाले पुजारी    का कहना था की तूफ़ान तो बहुत भयानक है लेकिन भगवान् शिव के शिष्य भगवान् शनि की कृपा से  तूफ़ान की भयावह स्थित कम हो सकती है 





Body:जहां एक तरफ से देश भर में सैनिक तूफान लोगों के लिए जान माल की आफत बना हुआ है इसका ख्वाब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है लोग इस तूफान से बचने के लिए अब भगवान की शरण में जा पहुंचा आज शहर वासियों ने भुवनेश्वर मंदिर में हवन करके तूफान से शहरवासियों की रक्षा करने की मांग की पुजारी ने कहा कि तूफ़ान तो बहुत भयानक है लेकिन भगवान् शिव के शिष्य भगवान् शनि की कृपा से  तूफ़ान की भयावह स्थित कम हो सकती है   आयोजक अभिमन्यु सक्सेना ने कहा कि   फेनी तूफान से  हम लोग बहुत डरे हुए है  करके भगवान् से प्राथना कर रहे है की इसके कहर से हम लोगो की रक्षा करे  ।
बाइट-- मोहित मिश्रा - पुजारी
बाइट -अभिमन्यु सक्सेना  आयोजक

अखण्ड प्रताप सिंह
8604068684
कानपुर ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.