कानपुर : फानी तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल ही केवल भयभीत नहीं है, बल्कि देश के अन्य शहरों में भी लोग इस तूफान के डर से भयभीत हैं. कानपुर में शुक्रवार को लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन कर भगवान से इस तूफान से रक्षा करने की प्रार्थना की. मंदिर के पुजारी का कहना है कि तूफान तो बहुत भयानक है, लेकिन भगवान तूफान के प्रभाव को कम कर सकते हैं.
- फानी तूफान के कहर से बचने के लिए लोग भगवान की शरण में पहुंचे हैं.
- शुक्रवार को कानपुर में लोगों ने हवन-पूजन किया.
- लोगों ने भगवान से तूफान के प्रभाव को कम करने की प्रार्थना की.
- फानी तूफान उत्तर भारत में प्रवेश कर चुका है.
- देश में फानी तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आज हम लोगों ने बाबा भुवनेश्वर मंदिर में हवन-पूजन किया है और भगवान से प्रार्थना की है कि फानी तूफान से हम लोगों की रक्षा करें.
-अभिमन्यु सक्सेना, आयोजक