ETV Bharat / briefs

मेरठ में भीषण गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत, बारिश की संभावना

author img

By

Published : May 28, 2020, 8:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन मौसम विभाग ने जिले में 29 और 30 मई को हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

meerut district weather.
मेरठ जिले में बारिश की संभावना.

मेरठः जिले में भीषण गर्मी और लू से अगले एक-दो दिन में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जिले में और उसके आसपास के इलाकों में 29 और 30 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव आने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

44.5 डिग्री तक जा चुका है तापमान
भीषण गर्मी के चलते दिन का अधिकतम तापमान मंगलवार को 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि गुरुवार को पुरवा हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है, जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे था. वहीं गुरुवार रात के तापमान में अभी गिरावट नहीं हुई है. रात का तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

दो दिन में हो सकती है 15 मिमी बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ एन सुभाष ने बताया कि एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है. उसके मजबूत होने से मेरठ और आसपास के इलाकों में 29 और 30 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा आंधी भी चल सकती है. इन दो दिनों में 14 से 15 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. इसके अलावा यदि पश्चिमी विक्षोभ स्ट्रांग रहा तो 1 व 2 जून को भी हल्की बारिश की संभावना है. बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

गर्मी से फसलों को बचाना जरूरी
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आर एस सेंगर का कहना है कि इस समय रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है. दिन में चल रही तेज लू से बचना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि गर्मी के इस दौर में फसलों को झुलसने से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करते रहना जरूरी है. इस समय गेहूं कटने के बाद जो खेत खाली पड़े हैं उनकी जुताई कर देनी चाहिए. बारिश होने पर इन खेतों में चारे की फसल बुवाई की जा सकती है. वहीं गर्मी में सब्जी की फसलों को सूखने से बचाने के लिए खेत में नमी बनाए रखनी चाहिए.

मेरठः जिले में भीषण गर्मी और लू से अगले एक-दो दिन में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जिले में और उसके आसपास के इलाकों में 29 और 30 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव आने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

44.5 डिग्री तक जा चुका है तापमान
भीषण गर्मी के चलते दिन का अधिकतम तापमान मंगलवार को 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि गुरुवार को पुरवा हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है, जिसके कारण दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे था. वहीं गुरुवार रात के तापमान में अभी गिरावट नहीं हुई है. रात का तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

दो दिन में हो सकती है 15 मिमी बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ एन सुभाष ने बताया कि एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है. उसके मजबूत होने से मेरठ और आसपास के इलाकों में 29 और 30 मई को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा आंधी भी चल सकती है. इन दो दिनों में 14 से 15 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. इसके अलावा यदि पश्चिमी विक्षोभ स्ट्रांग रहा तो 1 व 2 जून को भी हल्की बारिश की संभावना है. बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

गर्मी से फसलों को बचाना जरूरी
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आर एस सेंगर का कहना है कि इस समय रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है. दिन में चल रही तेज लू से बचना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि गर्मी के इस दौर में फसलों को झुलसने से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करते रहना जरूरी है. इस समय गेहूं कटने के बाद जो खेत खाली पड़े हैं उनकी जुताई कर देनी चाहिए. बारिश होने पर इन खेतों में चारे की फसल बुवाई की जा सकती है. वहीं गर्मी में सब्जी की फसलों को सूखने से बचाने के लिए खेत में नमी बनाए रखनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.