बरेली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान संसद में पीयूष गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई है. बजट में 5 लाख तक सालाना आय वालों को टैक्स में छूट दी गयी है. लेकिन जिनकी आय 5 लाख से ज्यादा है उनके लिए टैक्स के पुराने नियम ही जारी रहेंगे.
केंद्र सरकार के बजट पर आम लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोगों ने वित्त मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए बजट का स्वागत किया है. तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध करते भी नजर आए. बरेली के प्रेम जायसवाल ने वित्त मंत्री का समर्थन करते हुए कहा है कि इससे पहले मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी थी. लेकिन वर्तमान सरकार का यह कदम बहुत अच्छा है.
पेशे से डॉक्टर हरमीत पुरी ने बजट को सही बताते हुए कहा कि मोदी सरकार में महंगाई पर लगाम लगी है. यह गरीबों के लिए बहुत अच्छा बजट है. पेट्रोल के दाम को लेकर उनका कहना है कि इसे कम करना चाहिए. विमल सहानी का कहना है कि महंगाई पर लगाना लगाना केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है. सरकार के इस बजट से जनता को बहुत लाभ मिलेगा.
वहीं कुछ लोगों ने बजट का विरोध करते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे. महँगाई कम नहीं हुई है. सभी सरकारें ऐसे ही बयान देती हैं. गैस और पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा हैं. इसे कम करने की जरूरत है.